गुलाम नबी आज़ाद की नई पार्टी का नाम क्या है? जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में क्या कमाल करेंगे आज़ाद?

Name of Ghulam Nabi Azad's New Party: ग़ुलाम नबी आज़ाद ने लोगों से उनकी पोलिटिकल पार्टी का नाम सुझाने का काम दिया था. 16 हज़ार नाम भेजे गए थे;

Update: 2022-09-26 08:55 GMT

गुलाम नबी आज़ाद की नई पार्टी: जम्मू-कश्मीर में 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. कांग्रेस का साथ छोड़ जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में झाड़ा गाड़ने के लिए Gulam Nabi Azad ने अपनी खुद की राजनैतिक पार्टी बना ली है और अपने दल का नाम और झंडा भी जारी कर दिया है. 

आज़ाद ने अपनी पार्टी को नाम देने के लिए लोगों से सलाह मांगी थी. करीब 1500 लोगों ने उन्हें सुझाव दिए थे. जिनमे कई नाम संस्कृत, उर्दू और अंग्रेजी शब्द से बने थे. आखिर में आज़ाद ने अपनी पार्टी के लिए सूटेबल नाम चुन ही लिया 

गुलाम नबी आज़ाद की पार्टी का नाम 

Gulam Nabi Azad's Political Party Name: गुलाम नबी आज़ाद ने 1500 नामों की लिस्ट में से सबसे बेस्ट नाम को अपनी पार्टी की पहचान बना दी. उन्होंने अपनी पार्टी को डेमोक्रेटिक आज़ाद पार्टी (Democratic Azad Party) का नाम दिया है. उन्होंने कहा कि हिंदी और उर्दू का मिश्रण हिंदुस्तानी है और हम चाहते हैं कि हमारी पार्टी का नाम लोकतान्त्रिक, शांतिपूर्ण और स्वतंत्र हो. इसी लिए मेरी पार्टी का नाम Democratic Azad Party है. 

Democratic Azad Party 

गुलाम नबी ने न सिर्फ अपनी Democratic Azad Party का एलान किया बल्कि पार्टी के झंडे को भी लॉन्च किया। जो नीला, सफ़ेद और पीले रंग की तीन पट्टियों से मिलकर बना है. पीला या मस्टर्ड रंग यूनिटी, सफ़ेद शांति और नीला स्वतंतता को दर्शाता है. गुलाम नबी ने कहा कि Democratic Azad Party में उम्र की कोई सीमा नहीं है. युवा और राजनैतिक दिग्गज एक साथ काम करेंगे 

 जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में उतरेंगे आज़ाद 

कांग्रेस से अलग होकर खुद की Democratic Azad Party बनाकर अब आज़ाद जम्मू-कश्मीर चुनाव में उतरेंगे। उनकी पार्टी के दो प्रमुख एजेंडे हैं. पहला जम्मू-कश्मीर को दोबारा राज्य का दर्जा मिले और 90% सरकारी नौकरियां जम्मू कश्मीर के लोगों को मिले। 

Tags:    

Similar News