What Is DNA Test: डीएनए टेस्ट क्या है, कैसे होता है? श्रद्धा मर्डर केस की DNA रिपोर्ट में क्या मिला

DNA Test Process: श्रद्धा मर्डर केस में DNA रिपोर्ट सामने आई है. दावा है कि पुलिस को मिले बॉडी पार्ट्स से Shraddha Walkar का DNA मैच हो गया है;

Update: 2022-11-26 08:59 GMT

Shraddha Walkar DNA Test Report: श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Hatyakand) में पुलिस को बड़ी कामियाबी हासिल हुई है. पुलिस को महरौली के जंगल से मिले मानव अंग के टुकड़ों की फोरेंसिक रिपोर्ट मिल गई है. उन टुकड़ों का DNA टेस्ट कर श्रद्धा के पिता के DNA से मिलान किया गया था. दावा है कि श्रद्धा के पिता का DNA उन टुकड़ों से मैच हो गया है. 

DNA Test से कुछ भी पता किया जा सकता है. यहां तक कि कंकाल की एक छोटी सी हड्डी से लेकर कोई बाल या शरीर के किसी भी अंग का DNA टेस्ट करके ये पता किया जा सकता है कि सामने वाला महिला है या पुरुष, उसकी उम्र, ब्लड ग्रुप, ईयर ऑफ़ बर्थ यहां तक ही धर्म का पता किया जा सकता है. आइये जानते हैं क्या होता है डीएनए टेस्ट और डीएनए टेस्ट कैसे होता है 

डीएनए टेस्ट क्या होता है 

What Is DNA Test: DNA का फुलफॉर्म Deoxyribonucleic Acid होता है. यह अणुओं का एक ग्रुप होता है. जो पीढ़ी दर पीढ़ी चलता रहता है कभी बदलता नहीं है 

DNA एक तरह का प्रोटीन स्ट्रक्टचर होता है जो यूनिक होता है. यानी पूरी दुनिया में आपके DNA जैसा कोई दूसरा नहीं हगा. हमारे DNA का कुछ हिस्सा हमें अपने पेरेंट्स से मिलता है. 

डीएनए टेस्ट कैसे होता है 

How DNA Test Is Done: DNA टेस्ट से यह पता किया जाता है कि किसी व्यक्ति का DNA दूसरे व्यक्ति के DNA से मेल खाता है या नहीं। DNA से ही यह पता चलता है कि सामने वाला ही बायोलॉजिकल संतान/पिता य माता है या नहीं डीएनए टेस्ट से रेप केस के आरोपियों का पता चलता है. वारदात की जगह से मिले बाल, नाखून, थूक, ब्लड आदि से भी DNA निकाला जा सकता है. 

डीएनए की खोज कैसे हुई थी 

How DNA Was Founded: साल 1869 में फ्रेडरिक मेस्चर ने न्यूक्लियस से मिलने वाले एडिस के तौर पर DNA की खोज की थी. इसके अड़ 1953 में जेम्स वॉटसन और फ्रांसिस क्रीक ने DNA के डबल हेलिकल्स के स्ट्रक्चर का सेम्पल पेश किया था. यह डिऑक्सीराइबोज शुगर, नाइट्रोजनस शुगर और फॉस्फेट ग्रुप से बनता है. 

Tags:    

Similar News