'कौन शाहरुख खान' से 'श्री शाहरुख खान' तक... असम सीएम हेमंत बिस्वा और पठान एक्टर के बीच रात 2 बजे क्या बातचीत हुई?
Shahrukh Khan Himanta Biswa Matter: शाहरुख़ खान और हेमंत बिस्वा सरमा का के बीच क्या हुआ?
Shahrukh Khan Himanta Biswa Matter: शाहरुख़ खान ने असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा को रात दो बजे कॉल किया (Shahrukh Khan called assam cm himanta biswa sarma at 2 am). उन्ही असम सीएम को जिन्होंने कुछ दिन पहले कहा था 'कौन शाहरुख़ खान?' शाहरुख़ खान के रात दो बजे फोन लगाने की बात खुद असम सीएम ने ट्वीट करते हुए दी. उन्होंने बताया कि मैंने शाहरुख़ खान को इस बात का भरोसा दिलाया है कि 25 जनवरी को रिलीज हो रही उनकी फिल्म पठान को लेकर सिनेमाहॉल में किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा
शाहरुख़ खान ने असम सीएम से क्या बात की
हेमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट करते हुए बताया कि- बॉलीवुड ऐक्टर श्री शाहरुख खान ने मुझे कॉल किया. हमने आज सुबह 2 बजे बात की. उन्होंने अपनी फ़िल्म की स्क्रीनिंग के दौरान गुवाहाटी में हुई घटना पर चिंता व्यक्त की. मैंने उन्हें भरोसा दिलाया कि Law & Order मेनटेन रखना स्टेट गवर्नमेंट की जिम्मेदारी है. हम इसकी जांच करेंगे और ये सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी कोई अप्रिय घटना न हो.
दो दिन पहले कहा था 'कौन शाहरुख़ खान'
रविवार को उन्होंने शाहरुख़ को भरोसा दिलाया ठीक है लेकिन उसके दो दिन पहले ही असम सीएम शाहरुख़ खान को जानते ही नहीं थे. बीते शुक्रवार को बजरंग दल के लोगों ने नरेंगी (असम) में थिएटर्स के बाहर फिल्म को लेकर नारेबाजी की. साथ ही पोस्टर्स जलाए थे. इस मामल में जब मिडिया ने उनसे प्रश्न किया तो बिस्वा ने कहा था
"कौन शाहरुख खान? मैं उनके बारे में कुछ नहीं जानता और न ही मुझे फिल्म 'पठान' के बारे में कुछ पता है."
इसके बाद उन्होंने कहा- "खान ने मुझे फोन नहीं किया है, लेकिन जब भी कोई परेशानी आई है तो समय- समय पर कई बॉलीवुड के लोगों ने मुझे कॉल किया है. अगर खान मुझे फोन करते हैं तो मैं इस मामले को गंभीरता से देखूंगा. इस पर एक्शन लिया जाएगा, अगर कानून को कुछ लोगों ने हाथ में लेने की कोशिश की है तो. साथ ही केस भी रजिस्टर होगा."