Viral News Fact Check: लोकसभा चुनाव में नहीं दिया वोट तो खाते से कटेंगे 350 रुपए, जानें सच
Viral News Fact Check: सोशल मीडिया में इन दिनों एक खबर जमकर वायरल हो रही है जिसके अनुसार वोट नहीं देने पर खाते से 350 रूपए काट लिए जायेंगे।
Social Media Viral News: सोशल मीडिया के दौर ने दुनिया को एक छोटे शहर में तब्दील कर दिया है आज विश्व के किसी भी कोने में कोई भी घटना घटती है तो वह हमें पता चल जाती है, इन दिनों सोशल मीडिया में अखबार की एक कटिंग वायरल हो रही थी, जिसमें लिखा था की जिसमें सूचना दी गई थी कि जो व्यक्ति लोकसभा चुनाव (Loksabha Chunav) में वोट नहीं डालेगा उसके खाते से 350 रूपए कट जायेंगे। इस न्यूज़ के वायरल (Viral News) होने के बाद से लोग चौंके हुए हैं क्या सच में वोट न देने पर खाते से पैसे कट जायेंगे। तो आइये हम आपको इस न्यूज़ के फैक्ट चेक में ले चलते हैं और जानते हैं की क्या सच में लोकसभा चुनाव में वोट न डालने पर खाते से पैसे कट जायेंगे का पूरा सच।
वायरल न्यूज फैक्ट चेक
सोशल मीडिया में इन दिनों एक न्यूज की कटिंग वायरल हो रही जिसमें वोट न देने पर खाते से 350 रूपए कटने की जानकारी दी गई है। लेकिन जब इस खबर को PIB यानी Press Information Bureau द्वारा जांचा गया तो उसके बाद यह न्यूज फेक निकली दरअसल इस वायरल अखबार की कटिंग में जो जानकारी दी गई है वह फेक है, क्यूंकि ऐसी कोई भी जानकारी या घोषणा चुनाव आयोग के द्वारा जारी नहीं की गई है। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने ट्वीट कर इस वायरल न्यूज को फर्जी बताया है, और साथ ही कहा है की उनके द्वारा ऐसा कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है। व ऐसी भ्रामक ख़बरों को शेयर करने से बचें।