भाई Puneeth Rajkumar के बाद अब पत्नी Spandana की हार्ट अटैक से मौत, एक्टर Vijay Raghavendra के ऊपर गिरा दुखो का पहाड़
Vijay Raghavendra Wife Spandana Death News: कन्नड़ एक्टर विजय राघवेंद्र की पत्नी स्पंदना राघवेंद्र का बैंकॉक के हॉस्पिटल में हार्ट अटैक से दुखद निधन हो गया।;
Vijay Raghavendra Wife Spandana Death News: कन्नड़ एक्टर विजय राघवेंद्र की पत्नी स्पंदना राघवेंद्र का बैंकॉक के हॉस्पिटल में हार्ट अटैक से दुखद निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब वह अपने परिवार के साथ थाईलैंड में थीं। बताया गया की विजय राघवेंद्र की पत्नी को लो ब्लड प्रेशर था, जिसके कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ा।
बता दें की विजय राघवेंद्र और स्पंदना की शादी 26 अगस्त 2007 को हुई। रिटायर्ड ASP बी.के. शिवराम की बेटी थीं। साथ में, उनका एक बेटा शौर्य और एक बेटी थी। विजय के चचेरे भाई, पुनीत राजकुमार फेमस कन्नड़ अभिनेता थे, जिनका अक्टूबर 2021 में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया और अब एक बार फिर विजय के ऊपर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है।