नूंह की घटना को लेकर बदरपुर में VHP का प्रदर्शन, लगा 3-4 किलोमीटर लंबा जाम
Badarpur Border News: हरियाणा के मेवात में हुए हिंसा के बाद आज पूरे दिल्ली में विश्व हिंदू परिषद के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है।;
Badarpur Border News Today In Hindi: हरियाणा के मेवात में हुए हिंसा के बाद आज पूरे दिल्ली में विश्व हिंदू परिषद के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी बीच हरियाणा दिल्ली बॉर्डर से बड़ी खबर सामने आ रही है। बदरपुर बॉर्डर पर विश्व हिंदू परिषद के द्वारा टोल रोड को जाम कर सड़क पर प्रदर्शन किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रदर्शन के चलते बदरपुर से लेकर फरीदाबाद के रास्ते तकरीबन 3 से 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। इसको लेकर दिल्ली पुलिस के अधिकारी द्वारा विश्व हिंदू परिषद के लोगों से लगातार बात की जा रही है।
जाम में फंसे लोगों ने जानकारी दी कि लोग इस जाम की वजह से काफी परेशान है उन्हें अस्पताल तो कई लोगों को दफ्तर जाना है लें जाम में फंसे होने की वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ रही है। लोगों ने कहा की कि विश्व हिंदू परिषद को अगर प्रदर्शन ही करना है तो सड़क जाम ना करें शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करें।