वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर राहुल गांधी के खिलाफ FIR करने की धमकी दी!
Veer Savarkar's grandson Ranjit Savarkar Rahul Gandhi: रंजीत सावरकर ने कहा है कि राहुल गांधी को माफ़ी मांगनी होगी;
Ranjit Savarkar threatened to file an FIR against Rahul Gandhi: दामोदर राव सावरकर यानी वीर सावरकर पर राहुल गांधी द्वारा किए गए कॉमेंट से सावरकर के पोते रंजीत सावरकर नाराज हो गए हैं. उन्होंने राहुल गांधी ने माफ़ी मांगने की मांग की है. और साथ में यह चेतावनी भी दी है कि अगर Rahul Gandhi माफ़ी नहीं मागंते हैं तो वह उनके खिलाफ FIR करेंगे।
रंजीत सावरकर ने कहा है कि- उद्धव ठाकरे और संजय राउत के मन में वीर सावरकर के लिए बहुत सम्मान है. लेकिन जबतक वह इस मुद्दे पर अपना समर्थन नहीं देते तबतक इस सम्मान का कोई मतलब नहीं है. शारद पावर के मन भी भी सावरकर के लिए सम्मान है, लेकिन उन्हें आगे बढ़ना चाहिए और राहुल गांधी से कहना चाहिए की वह माफ़ी मांगे
राहुल माफ़ी मांगे वरना FIR करूंगा
रंजीत सावरकार ने कहा है कि देश के लिए 16 साल एक काला पानी की सज़ा काटने वाले भारत के सपूत वीर सावरकर को राहुल गांधी नीचा दिखाने की कोशिश करते रहते हैं. उन्हें क्या मालूम की सावरकर ने इस तरह की प्रताड़ना सही है? राहुल गांधी ने सावरकर का बारबार अपमान किया है. लेकिन अब उन्हें माफ़ी मांगनी होगी, वरना मैं उनके खिलाफ FIR करूँगा
उद्धव ने भी कहा- गठबंधन तोड़ देंगे
बीते दिन कांग्रेस ने ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई थी. जिसमे शरद पवार और उद्धव ठाकरे भी शामिल हुए थे. इस बैठक में उद्धव ठाकरे और पवार ने कहा- सावरकर महाराष्ट्र में सम्मानित और पूजनीय हैं, उनको निशाना बनाने पर महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन मुश्किल में आ जाएगा। इसपर विपक्षी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस सावरकर के मूड में अपनी बयानबाजी को नर्म करने लिए तैयार है. मतलब उद्धव और पावर की चेतावनी के बाद सावरकर के मामले में राहुल गांधी और कांग्रेस ठंडी पड़ गई है.