REET का पेपर देने जा रहे परीक्षार्थियों की वैन ट्राले में जा घुसी, 6 युवकों की मौत 5 घायल

Chaksu Road Accident: राजस्थान (Rajasthan) में REET का पेपर देने जा रहे परीक्षार्थियों की वैन ट्राले में जा घुसी, 6 युवकों की मौत 5 घायल

Update: 2021-09-25 10:59 GMT
घटना स्थल से तस्वीर 

जयपुर राजस्थान। शनिवार सुबह 5ः30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 12 में जयपुर (Raipur) में चाकसू (Chaksu) के निमोडिया मोड़ के पास तेज धमाके के बाद चीख-पुकार मच गई। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोग पास जाकर देखा तो एक कार ट्राले में जा घुसी थी। लोगों ने पुलिस को सूचना दी साथ ही बचाव कार्य में जुट गए।

चालक सहित 11 लोग थे सवार

बताया जाता है कि इस हादसे के दौरान वैन में 11 लोग सवार थे। इसमें 6 युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वही 5 युवक गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए पहुंची पुलिस अस्पताल ले गई। वहीं तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी युवक शिक्षक भर्ती परीक्षा (REET) में शामिल होने बारां जिले से परीक्षा केंद्र सीकर जिला (Sikar District) जा रहे थे। यह हादसा राजस्थान में जयपुर जिले (Jaipur) के चाकसू (Chaksu) में हुआ है।

चालक को आई झपकी

जानकारी के अनुसार परीक्षा में शामिल होने जा रहे सभी युवक शुक्रवार की रात बारां से सीकर जाने के लिए वैन में सवार होकर निकले थे। पहले तो सभी जग रहे थे लेकिन भोर के समय सभी युवक सो गए। ऐसे में चालक को भी झपकी आ गई और गाड़ी ट्राले में जा घुसी।

चिपक गई वैन 

बताया जाता है हादसा के दौरान तेज रफ्तार में थी। इसी वजह से पीछे टक्कर मारते हुए वैन काफी अंदर तक ट्राले में प्रवेश कर गई।  कार को फंसा देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद बचाव कार्य शुरू हुआ।

पुलिस को मगानी पड़ी क्रेन और कटर

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि वैन बुरी तरह ट्राली में फस चुकी है। ऐसे में पुलिस को क्रेन मंगानी पड़ी। जिसकी सहायता से बाहर निकाला गया। लेकिन वैन की बॉडी पूरी तरह से पिचक गई थी ऐसे में गैस कटर की सहायता से कार की बॉडी काटी गई तब जाकर घायल और मृतकों को निकाला गया।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक की मुआवजे की घोषणा

इस हादसे की जानकारी के बाद राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मुआवजे का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहां की चाकूस की उसकी घटना अत्यंत दुखद है। उन्होंने कहा :

''मैं अभ्यर्थियों की असमय मृत्यु पर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं । साथ ही मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख तथा घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा दिया जाएगा...''

Tags:    

Similar News