उत्तराखंड भारी बारिश से तबाही, 8 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
Uttarakhand Weather Alert, 25 August Tomorrow School Holiday DM Order Update: उत्तराखंड में पिछले दिनों हुई भारी बारिश ने राज्य में तबाही मचा रखी है। 27 अगस्त तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का क्रम जारी रहेगा।
Uttarakhand Weather Alert, 25 August School Holiday DM Order Update: उत्तराखंड में पिछले दिनों हुई भारी बारिश ने राज्य में तबाही मचा रखी है। 27 अगस्त तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का क्रम जारी रहेगा।
मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर और बागेश्वर में भारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान अब तक अतिवृष्टि और भूस्खलन से जुड़ी घटनाओं में 84 लोगों की मृत्यु हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार साथ ही 47 लोग घायल हुये और 18 अभी भी लापता हैं। बताया गया कि भूस्खलन के चलते कोटद्वार-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन के चलते आवाजाही के लिये पूरी तरह से बंद है। वहीं, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग विभिन्न स्थानों पर मलबा आने के चलते आवाजाही के लिये बाधित है।
उत्तराखंड की 200 से ज्यादा ग्रामीण सड़कें मलबा आने के कारण आवाजाही के लिये बाधित हैं। अत्यधिक बारिश और घना कोहरा छाये होने के कारण इन रास्तों को खोलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्कूलों में छुट्टी को लेकर अपडेट
बता दें की मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए उधम सिंह नगर, चमोली और हरिद्वार में सभी सरकारी, गैर शासकीय व निजी विद्यालयों में कक्षा एक से 12वीं तक और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।