WHO से US ने नाता तोड़ा, Donald Trump ने China पर भी लगाईं पाबंदियां
US President Donald Trump ने सख्त कदम उठाएं हैं. उन्होंने Corona Virus के संक्रमण का जिम्मेदार China को मानते पाबंदियां लगा दी है. वहीँ WHO
अमेरिका में लगातार बढ़ रहें कोरोना के मामले को लेकर US President Donald Trump ने सख्त कदम उठाएं हैं. उन्होंने Corona Virus के संक्रमण का जिम्मेदार China को मानते हुए उस पर पाबंदियां लगा दी है. वहीँ WHO (World Health Organization) से भी नाता तोड़ दिया है.
US मानता है की WHO कोरोना वायरस को आरंभिक स्तर पर रोकने में नाकाम रहा। अमेरिका ने WHO को दी जाने वाली फंडिंग पहले ही रोक दी थी। Donal Trump ने कोरोना महामारी और हांगकांग के मामले में चीन के खिलाफ पाबंदियां लगाने की घोषणा भी की।
PPF अकाउंट में लोन लेने की मिलती है सुविधा, ब्याज सिर्फ इतनी फ़ीसदी, पढ़िए
Donald Trump ने चीन पर हमला करते हुए कहा कि चीन ने WHO को गुमराह किया है। चीन ने हमेशा चीजों को छुपाया है और कोरोना मामले में चीन को जवाब देना ही होगा। WHO चीन की कठपुतली के तौर पर काम कर रहा है, इसलिए हम उससे नाता तोड़ रहे हैं। इसके साथ ही कोरोना महामारी मामले में धोखा देने और हांगकांग मामले में ज्यादती की वजह से चीन के खिलाफ पाबंदियां लगा रहे हैं।
US President Donald Trump ने Corona Virus के संक्रमण के लिए सीधे तौर पर China को जिम्मेदार ठहराया और उस पर अक्षमता का आरोप भी लगाया है। उन्होंने कहा कि दुनिया China के अपराध की सजा भुगत रही है। चीन ने वैश्विक महामारी की शुरुआत की और हमें लाखों जाने गंवाकर इसकी सजा भुगतनी पड़ी।
डोनाल्ड्र ट्रंप ने कहा कि अमेरिका WHO को सालाना 45 करोड़ डॉलर का भुगतान करता है जबकि चीन हर साल 4 करोड़ डॉलर का भुगतान करता है। इसके बावजूद WHO पर चीन का नियंत्रण है।
रेलवे का बड़ा कदम: AC ट्रेनों के लिए आया नया नियम, पढ़िए पूरी खबर
चीन पर ये पाबंदियां:
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे अमेरिका में अध्ययन कर रहे चीनी शोधकर्ताओं पर प्रतिबंध लगा रहे हैं क्योंकि ये लोग अमेरिका की सुरक्षा के लिए खतरा हैं।
इसके अलावा अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध उन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई होगी जो अमेरिकी कानूनों का पालन नहीं कर रही हैं।
व्यापार और पर्यटन के क्षेत्र में हांगकांग को मिले विशेष दर्जे को वापस लिया जा रहा है।
ट्रंप द्वारा चीन पर लगाए गए प्रतिबंधों को डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं ने मामूली बताया।
ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:
Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram