UPI Payment: ग्राहकों को तगड़ा झटका, Google Pay, Phone Pay, Paytm बंद

UPI Payment: ग्राहकों को तगड़ा झटका, Google Pay, Phone Pay, Paytm बंद! Big blow to customers, Google Pay, Phone Pay, Paytm closed;

Update: 2022-04-25 04:20 GMT

UPI server down unable to Pay via Google Pay, Phone Pay, Paytm: Google Pay, Phone Pay, Paytm डिजिटल पेमेंट ऐप है. इसके जरिए दुनिया के किसी भी छोर में हम बेहद  आसानी से पैसे भेज सकते है. लेकिन हाल ही में Google Pay, Phone Pay, Paytm सहित कई जैसे प्रमुख UPI App को लेकर बड़ी खबर आई है. बताया जाता है की रविवार की रात से ही Google Pay, Phone Pay, Paytm लेन-देन में दिक्कते होना शुरू हो गई है. बताया जाता है की UPI server down  हो गया था जिसके चलते लगभग 1 घंटे तक सर्वर डाउन रहा. 

UPI server down

ट्वीटर के माध्यम से कई यूजर्स ने शिकायत की उनके Google Pay, Phone Pay, Paytm सहित UPI App में समस्या आ रही है.  लोगो ने बताया की पैसे ट्रांसफर करने में परेशानी का सामना करना पड़ा. 

 UPI Payment  

बता दे की एनपीसीआई, बैंक और इन-हाउस सर्वर पर लोड को कम करने के लिए ऑफलाइन मोड में भुगतान को सक्षम करने पर काम कर रहा है. 

Tags:    

Similar News