Uninor Sim Relaunch India 2022: करोडो ग्राहकों को मिल रहा मात्र ₹10 में जिंदगीभर फ्री रिचार्ज, बिन देर किए खरीदे सिम

Uninor Returns To India With 4G SIM: देश में एक बार फिर यूनिनॉर 4जी सिम (Uninor 4G SIM) तबाही मचाने के लिए वापस लौट रही है.

Update: 2022-10-22 07:51 GMT

Uninor returns to India with 4G SIM: देश में एक बार फिर यूनिनॉर 4जी सिम (Uninor 4G SIM) तबाही मचाने के लिए वापस लौट रही है. आपको बता दे की ये कंपनी जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया सहित कई कंपनियों के छक्के छुड़ाने के लिए तैयार हो रही है. आपको बता दे की इस सिम में आपको बेहद कम कीमत में लाइफ टाइम फ्री रिचार्ज मिलेगा.

Uninor returns to India with 4G SIM

यूनिनॉर के इस सिम के लांच होने के बाद लाजमी है की महंगे रिचार्ज से मुक्ति मिलेगी. ज्यादा डाटा के साथ ये कंपनी ग्राहकों को खुश रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. इस कंपनी के सिम लेने के बाद आपको ढेर सारे ऑफर्स मिल सकते है.

बताया जा रहा है कि यूनिनॉर अपने क्लाइंट्स को लाइफटाइम वैलिडिटी बिना कुछ लिए देगी। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि हर ग्राहक को 2 जीबी डाटा का ऑफिस फ्री मिलेगा।

ऐसे में आप यह सिम ले सकते हैं, यूनिनॉर ने अपने ग्राहकों के लिए एक अच्छी व्यवस्था के बारे में सोचा है। इस अरेंजमेंट में आपको रोजाना 2जीबी डाटा फ्री में मिलता है। इसके साथ ही आपको 100 SMS फ्री ऑफिस भी मिलते हैं। इसमें आपको बिना किसी खर्च के किसी भी संस्था में असीमित संपर्क करने का पद भी दिया जाता है। यदि आप यूनिनॉर के इस सिम को दिलचस्प तरीके से खरीदते हैं, तो आपको ऑफिस ऑफ लाइफ टाइम वैलिडिटी फ्री दिया जाता है। इस सिम को पाने के लिए आप यूनिनॉर की अथॉरिटी साइट पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आपको बता दें कि आप यूनिनॉर का सिम कार्ड लेते हैं या आप पुराने क्लाइंट हैं। तो यहां एसोसिएशन द्वारा और आपके लिए एक शानदार प्रस्ताव है। यदि आप यूनिनॉर के ₹10 के लिए री-एनर्जेट करते हैं, तो आपको ₹10 का टॉक सीजन दिया जा रहा है। इसके अलावा, इस तरह आपको ₹20 के री-एनर्जेट पर ₹20 का टॉक सीजन, ₹ का टॉक सीजन दिया जा रहा है। ₹30 के री-एनर्जी पर 30.

बताते चले सोशल मीडिया में वायरल हो रही ये खबर पूरी तरह से फ़र्ज़ी है. न ही ये कंपनी भारत आई है और न ही कोई ऐसा प्लान है. ऐसे में इस खबर को हम फ़र्ज़ी करार देते है. 

Tags:    

Similar News