Transfer 2023: आईएसएस सहित राज्य प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले, यहां पर देखें लिस्ट

Transfer 2023: राज्य में अधिकारियों, कर्मचारियों के तबादलों का दौर अनवरत जारी है। दो दर्जन राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी सहित नौ आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

Update: 2023-04-23 09:53 GMT

राज्य में अधिकारियों, कर्मचारियों के तबादलों का दौर अनवरत जारी है। दो दर्जन राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी सहित नौ आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इनको नवीन पदस्थापना सौंपने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत इन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नवीन पदभार ग्रहण करना होगा।

इन अधिकारियों के हुए तबादले

राजस्थान कार्मिक विभाग द्वारा 25 राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। तबादला सूची में केसरलाल मीणा अतिरिक्त आयुक्त कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर को आयुक्त नगर निगम बीकानेर, गोराम राम बिरदा आयुक्त नगर निगम बीकानेर को अतिरिक्त आयुक्त कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर, अनीता मीणा भू प्रबंध अधिकारी उदयपुर को उपायुक्त खा, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले एवं पदेन शासन उपसचिव जयपुर, वीरेन्द्र सिंह चौधरी सचिव नगर विकास न्यास पाली को अतिरिक्त जिला कलेक्टर (सीलिंग) न्यायालय बून्दी, चेतन चौहान अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट बीकानेर को रजिस्ट्रार राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर, बीना महावर को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट फलोदी जोधपुर बनाया गया है। वहीं चांदमल वर्मा निदेशक गौपालन जयपुर को अतिरिक्त निदेशक स्थानीय निकाय विभाग जयपुर, अम्बा लाल मीणा अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम दक्षिण कोटा को विशेषाधिकारी जयपुर शहर परिवहन सेवा लिमिटेड जयपुर, देवेन्द्र कुमार जैन शासन उप सचिव सहायता विभाग जयपुर को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिष्द कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ईजीएस एवं पदेन परियोजना अधिकारी माडा बीकानेर, राजेन्द्र सिंह चांदावत सचिव नगर विकास न्यास जैसलमेर को जिला आबकारी अधिकारी पाली, अयूब खां रजिस्ट्रार डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय जयपुर को रजिस्ट्रार हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय जयपुर, राजकुमार कस्वा विशेषाधिकारी जयपुर शहर परिवहन सेवा लिमिटेड जयपुर को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट धौलपुर, शिवपाल जाट अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट फलोदी जोधपुर को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ईजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी माडा बाड़मेर, डॉ. पूजा सक्सेना को जिला रसद अधिकारी पाली बनाया गया है। इसके साथ ही सुशीला वर्मा सहायक भू प्रबंध अधिकारी बीकानेर को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर बीकानेर, मुकेश कुमार मीणा को उपखण्ड अधिकारी एवं उप परियोजना अधिकारी सहरिया विकास परियोजना शाहबाद बारां, हर्षित वर्मा सहायक कलेक्टर सवाई माधोपुर को उपायुक्त नगर निगम उत्तर कोटा, मनीषा लेघा को उपखण्ड अधिकारी भिनाय अजमेर, मनीष कुमार को आयुक्त नगर निगम अलवर, रामजी भाई कलबी को उपखण्ड अधिकारी गुढ़ामलानी बाड़मरे, प्रमोद कुमार को उपखण्ड अधिकारी बायतू बाड़मेर, शिवा चौधरी को उपखण्ड अधिकारी रायसिंह नगर, मोनिका सामोर को उपखण्ड अधिकारी, भदेसर चित्तौड़गढ़, छत्रपाल चौधरी को उपखण्ड अधिकारी सावर अजमेर बनाया गया है।

इन आईएएस के हुए तबादले

राजस्थान कार्मिक विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश में 9 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। आदेश में अंशु प्रिया को असिस्टेंट कलेक्टर और एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट ट्रेनिंग के लिए जोधपुर भेजा गया है। दिव्यांश सिंह को असिस्टेंट कलेक्टर एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट ट्रेनिंग के लिए जालौर भेजा गया है। मोहित कसनिया को बूंदी भेजा गया है। प्रीतम कुमार को हनुमानगढ़ नियुक्त किया गया है। सक्षम गोयल को चुरू और अक्षय चौधरी को बीकानेर भेजा गया है।

Tags:    

Similar News