IAS Transfer List 2023: 9 आईएएस अफसर समेत कई अधिकारियों के तबादले, जारी हुई लिस्ट, जानें आपके जिले में किसे मिली पदस्थापना?
IAS Transfer List 2023: हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने अधिकारियों के किए तबादलें;
IAS Transfer List 2023: राज्य सरकार लगातार अधिकारियों को नई जगह पर जिम्मेदारी दे रही है। जिसके तहत तबादले किए जा रहे है। उसी क्रम में एक बार फिर हरियाणा शासन-प्रशासन ने राज्य के 9 आईएएस अफसर समेत 10 एचसीएस के तबादलें किए है। इसका आदेश जारी कर दिया गया है।
इन्हे दी गई नवीन जिम्मेदारी
- डीएचबीवीएन के प्रबंध निदेशक फूलचंद मीणा को गुरुग्राम नगर निगम आयुक्त और जीएमडीए का ओएसडी नियुक्त किया है।
- रिपुदमन सिंह ढिल्लों को सामाजिक विभाग निदेशक, अनुसूचित जातियों के कल्याण और पिछड़े सचिव के साथ अनुसूचित निगम के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
- मुकेश कुमार आहूजा को हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड का मुख्य प्रशासक और हरियाणा मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन का प्रबंध निदेशक।
- प्रभजोत सिंह को एनएचएम के विशेष सचिव के साथ निदेशक रोजगार और विशेष सचिव रोजगार विभाग का जिम्मा सौंपा गया है।
- राजनारायण कौशिक को यूएचबीवीएन का प्रबंध निदेशक, अमित खत्री को डीएचबीवीएन का प्रबंध निदेशक, यशेंद्र सिंह को परिवहन आयुक्त नियुक्त किया है।
- आईएएस प्रदीप सिंह को एसडीएम गुरुग्राम।
- आईएएस दीपक को एसडीएम लोहारू
- एचसीएस वंदना को अतिरिक्त निदेशक आयुष।
- निशू सिंगल को अतिरिक्त निदेशक सूक्ष्म लघु एवं मध्यम इंटरप्राइजेज।
- जितेंद्र कुमार को संपदा अधिकारी गुरुग्राम,
- संजीव कुमार को एसडीएम पटौदी।
- अनुपम मलिक को एसडीएम गन्नौर का अतिरिक्त प्रभार.
- शिखा को नगर निगम फरीदाबाद का संयुक्त आयुक्त।
- रणवीर सिंह को एसडीएम फिरोजपुर झिरका।
- सिद्धार्थ दहिया को सीटीएम नूंह के साथ एसडीएम तावडू का अतिरिक्त प्रभार।
- पुल्कित मल्होत्रा को पानीपत संपदा अधिकारी, अमित मान को सीटीएम फरीदाबाद नियुक्त किया गया है।
जारी की गई लिस्ट