Kal School Ki Chutti Hai 20 February 2024: बड़ी खबर! कल स्कूल की छुट्टी है या नहीं?

Kal School Ki Chutti Hai: कड़ाके की ठंड के चलते जनवरी महीने में तो बच्चों की खूब मौज रही. लगातार विंटर वेकेशन बढ़ाई जाती रही. लेकिन फरवरी का महीना काफी व्यस्त रहने वाला है.

Update: 2024-02-19 14:33 GMT

Kal School Ki Chutti Hai, School Holiday 20 February 2024, Holiday School 20 February 2024: कड़ाके की ठंड के चलते जनवरी महीने में तो बच्चों की खूब मौज रही. लगातार विंटर वेकेशन बढ़ाई जाती रही. लेकिन फरवरी का महीना काफी व्यस्त रहने वाला है. इस महीने में बोर्ड परीक्षाएं हैं. साथ ही कई त्योहार भी हैं. हालांकि इस महीने में काफी कम छुटि्टयां हैं. साथ ही यह महीना भी 29 दिन का ही है. आइए जानते हैं फरवरी में कितने दिन स्कूल बंद रहेंगे…

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा हर साल और महीनों में होने वाली बैंकों की छुट्टी की लिस्ट जारी कर दी जाती है। ऐसे में लोगों के लिए बैंक में जाने से पहले ये जानकारी मिल सकती है कि उनके शहर में कब-कब बैंक बंद रहने वाले हैं। फरवरी की शुरुआत में काफी दिन बैंक बंद रहे और ये महीना समाप्त होने को है और अभी भी 5 दिन हैं जब बैंकों की छुट्टी रहने वाली है।

राज्य दिवस के अवसर पर बैंक रहेंगे बंद School Holiday 20 February 2024, 20 February 2024 Ko School Closed

20 फरवरी को भी बैंकों की छुट्टी रहेगी, लेकिन चुनिंदा राज्यों में ही बैंक बंद रहेंगे। 20 फरवरी 2024 को आइजोल और ईटानगर का राज्य दिवस है। इस अवसर पर दोनों राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

3 दिन काम निपटाने को मौका 20 February 2024 Ko School Band, 20 Feb 2024 School Holiday, 20 February 2024 Ko Kya Hai

20 फरवरी के बाद 21 फरवरी, 22 फरवरी और 23 फरवरी 2024 को बैंक का काम निपटा सकते हैं। देशभर के सभी बैंक इन तीनों दिन खुले हुए हैं, लेकिन इसके बाद फिर से लगातार 3 दिन के लिए बैंक बंद हो जाएंगे।

Tags:    

Similar News