Tomato Price Hike: 70 से 80 रूपए प्रति किलो बिक रहा टमाटर, मिर्च हुई और तीखी
आवक कम होने के कारण टमाटर की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा।
Tomato Price Rise: केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल के दाम कम कर देने से राहत तो मिली है, लेकिन इन दिनों सब्जी के दाम ने आम आदमी को परेशान कर रखा है। बता दें की टमाटर का इन दिनों फुटकर भाव 70 से 80 रुपये प्रति किलो है। तो वहीं हरी मिर्च का दाम और बढ़कर 70 रुपये किलो पर पहुंच गया है। सब्जी कारोबारियों का कहना है की टमाटर की बाहरी आवक 70 फीसद घट गई है और लोकल आवक बिल्कुल नहीं है इसलिए टमाटर इतना महंगा हो गया है।
यह सब्जियां हुईं सस्ती
पिछले दिनों 40 रुपये किलो बिकने वाली भिंडी अब 10 से 15 रुपये किलो बिक रही है। जानकारी के मुताबिक इन दिनों भिंडी का स्थानीय पैदावार काफी अधिक हुआ है। इसी का असर इसकी कीमत में देखने को मिल रहा है। तो वहीं 15 रुपये किलो तक बिकने वाली लौकी अभी 10 रुपये किलो में बिक रही है। बता दें कि टमाटर को छोड़ अन्य सब्जियों के दाम थोड़े सस्ते हुए है। तो आलू इन दिनों 25 रुपये किलो और प्याज 15 रुपये किलो है। सब्जी कारोबारियों का कहना है कि आलू प्याज की आवक काफी अच्छी बनी हुई है। आने वाले दिनों में इनकी कीमतों में तेजी के आसार नहीं है।