Tokyo Paralympics: राजस्थान के Krishna Nagar ने बैडमिंटन में भारत को दिलाया 5वां गोल्ड मेडल

कृष्णा नागर (Krishna Nagar) ने टोक्यो पैरालंपिक्स बैडमिंटन (Paralympics Badminton) में भारत को 5वां गोल्ड मेडल दिलाया है।;

Update: 2021-09-05 05:18 GMT

कृष्णा नागर 

टोक्यो पैरालंपिक्स (Tokyo Paralympics 2020) में भारत ने पांचवां गोल्ड मेडल अपने नाम किया। राजस्थान के रहने वाले कृष्णा नागर (Krishna Nagar) ने रविवार को बैडमिंटन पुरुष एकल एसएच6 स्पर्धा (Badminton Men's Singles SH6) के फाइनल में हांगकांग (Hong Kong) के चू मन काई (Chu Man Kai) को हराकर भारत को गोल्ड दिलाया है। 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और PM मोदी ने दी बधाई  

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर को बधाई देते हुए 'ऐतिहासिक प्रदर्शन' कहा। 


पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, "हमारे बैडमिंटन खिलाड़ियों को टोक्यो पैरालिंपिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देखकर खुशी हुई।"


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ी कृष्णा नागर के बैडमिंटन पुरुष एकल SH6 में स्वर्ण पदक जीतने पर उन्हें ट्वीट कर बधाई दी।

मेरे लिए खुशी का पल : कृष्णा के पिता सुनील नगर

टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीतने वाले कृष्णा नागर (Krisna Nagar) के पिता सुनील नागर (Sunil Nagar) ने कहा की उसने वह करके दिखाया है, जिसका हम सपना देखा करते थे। मेरे लिए खुशी का पल है। पूरे देश को उनपर गर्व है। हमें पूरी उम्मीद थी कि वे गोल्ड मेडल जीतेंगे। 

बैडमिंटन में देश के नाम दो गोल्ड मैडल 

शनिवार को एसएल3 इवेंट में प्रमोद भगत (Pramod Bhagat) द्वारा पुरुष एकल में खिताब जीतने के बाद यह टोक्यो पैरांलपिक्स में बैडमिंटन में यह देश का दूसरा गोल्ड मेडल है। बताते चले भारत ने Tokyo Paralympics 2020 में अब तक 19 पदक जीते हैं। 

Tags:    

Similar News