Delhi, MP, UP, Bihar, Chhattisgarh, Jharkhand, Rajasthan और Punjab में पेट्रोल-डीजल को लेकर ये है खबर

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे महायुद्ध में पेट्रोल-डीजल की कीमत ने आग लगा दी है.;

Update: 2022-03-09 07:33 GMT

Petrol Diesel Price Today: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे महायुद्ध में इसके अलावा विश्व के कई अन्य देशों में पेट्रोलियम के दाम बड़े हुए हैं। कच्चे तेल की कीमतों में लगातार हो रहा इजाफा भाई को चरम पर पहुंचा रहा है। विगत दिनों बढ़े पेट्रोलियम के दामों ने पहले ही आम लोगों की आर्थिक स्थिति पटरी से नीचे कर चुकी है। आने वाले समय में अगर पेट्रोलियम के दामों में और अधिक बढ़ोतरी हुई तो देश में हाहाकार मच जाएगा। आइए जाने देश के कुछ राज्यों में डीजल पेट्रोल के क्या दाम है।

रीवा पेट्रोल के लिए एमपी का सबसे महंगा शहर

बात अगर डीजल पेट्रोल के महंगे होने की हो रही है तो हर व्यक्ति के जहन में एक सवाल अवश्य उठता होगा आखिर हमारे देश के ऐसे कौन से जिले या राज्य है जहां सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल और डीजल बिक रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा महंगा डीजल और पेट्रोल राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में है। ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश के रीवा जिले में 109 रुपए 71 पैसे पेट्रोल तथा डीजल 93 .16 प्रति लीटर। वही अगर बात राजस्थान की करें तो वहां के गंगानगर जिले में पेट्रोल 111. 84 प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल 95.2 रुपए मे मिल रहा है।

आइए जानें देश के कुछ प्रदेशों के जिलों के पेट्रोलियम दाम

डीजल पेट्रोल के दाम किसी से छुपा नहीं है। जिनके पास 2 पहिया या चार पहिया वाहन है उन्हें तो डीजल पेट्रोल भरवा के समय रेट का पता चल ही जाता है। लेकिन जिनके पास कोई बात नहीं है वह भी किराने की दुकान में जब पड़े हुए माल के संबंध में पूछते हैं तो दुकानदार द्वारा फटाक से कह दीया जाता है कि डीजल पेट्रोल के दाम बढ़े हुए हैं।

उत्तर प्रदेश  में डीजल पेट्रोल के दाम

आगरा- पेट्रोल 95.35 रुपये और डीजल 86.85 रुपये प्रति लीटर

लखनऊदृ पेट्रोल 95.14 रुपये और डीजल 86.68 रुपये प्रति लीटर

गोरखपुर- पेट्रोल 95.43 रुपये और डीजल 86.95 रुपये प्रति लीटर

मेरठ- पेट्रोल 94.94 रुपये और डीजल 86.45 रुपये प्रति लीटर

कानपुर- पेट्रोल 95.29 रुपये और डीजल 86.81 रुपये प्रति लीटर

गाजियाबाद- पेट्रोल 95.29 रुपये और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर

नोएडा- पेट्रोल 95.36 रुपये और डीजल 86.87रुपये प्रति लीटर

पंजाब में डीजल पेट्रोल के दाम

चंडीगढ़- पेट्रोल 94.23 रुपये और डीजल 80.90 रुपये प्रति लीटर

अमृतसर- पेट्रोल 95.66 रुपये और डीजल 84.45 रुपये प्रति लीटर

जालंधरदृ पेट्रोल 95.16 रुपये और डीजल 83.98 रुपये प्रति लीटर

लुधियाना- पेट्रोल 95.61 रुपये और डीजल 84.40 रुपये प्रति लीटर

पठानकोट- पेट्रोल 95.60 रुपये और डीजल 84.39 रुपये प्रति लीटर

पटियाला- पेट्रोल 95.48 रुपये और डीजल 84.27 रुपये प्रति लीटर

बिहार में डीजल पेट्रोल के दाम

पटना- पेट्रोल 105.90 रुपये और डीजल 91.09 रुपये प्रति लीटर

भागलपुर- पेट्रोल 107.40 रुपये और डीजल 92.47 रुपये प्रति लीटर

दरभंगा- पेट्रोल 106.59 रुपये और डीजल 91.71 रुपये प्रति लीटर

मधुबनी- पेट्रोल 107.49 रुपये और डीजल 92.55 रुपये प्रति लीटर

मुजफ्फरपुर- पेट्रोल 106.67 रुपये और डीजल 91.79 रुपये प्रति लीटर

नालंदा- पेट्रोल 106.86 रुपये और डीजल 91.98 रुपये प्रति लीटर

राजस्थान में डीजल पेट्रोल के दाम

जयपुर- पेट्रोल 107.06 रुपये और डीजल 90.70 रुपये प्रति लीटर

अजमेर- पेट्रोल 106.78 रुपये और डीजल 90.45 रुपये प्रति लीटर

बीकानेर- पेट्रोल 110.39 रुपये और डीजल 93.71रुपये प्रति लीटर

गंगानगर- पेट्रोल 111.84 रुपये और डीजल 95.02 रुपये प्रति लीटर

जैसलमेर- पेट्रोल 109.38 रुपये और डीजल 92.81 रुपये प्रति लीटर

जोधपुर- पेट्रोल 107.14 रुपये और डीजल 90.78 रुपये प्रति लीटर

उदयपुर- पेट्रोल 107.92 रुपये और डीजल 91.48 रुपये प्रति लीटर

मध्य प्रदेश में डीजल पेट्रोल के दाम

भोपाल- पेट्रोल 107.23 रुपय और डीजल 90.87 रुपये प्रति लीटर

इंदौर- पेट्रोल 107.26 रुपये और डीजल 90.92 रुपये प्रति लीटर

ग्वालियर- पेट्रोल 107.12 रुपये और डीजल 90.77 रुपये प्रति लीटर

जबलपुर- पेट्रोल 107.27 रुपये और डीजल 90.92 रुपये प्रति लीटर

रीवा- पेट्रोल 109.71 रुपये और डीजल 93.16 रुपये प्रति लीटर

उज्जैन- पेट्रोल 107.41 रुपये और डीजल 91.06 रुपये प्रति लीटर

झारखंड में डीजल पेट्रोल के दाम

धनबाद- पेट्रोल 98.44 रुपये और डीजल 91.47 रुपये प्रति लीटर

रांची- पेट्रोल 98.52 रुपये और डीजल 91.56 रुपये प्रति लीटर

कोडरमा- पेट्रोल 99.34 रुपये और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर

गुमला- पेट्रोल 98.92 रुपये डीजल 91.96 रुपये प्रति लीटर

गिरिडिह- पेट्रोल 98.78 रुपये और डीजल 91.81 रुपये प्रति लीटर

छत्तीसगढ़ में डीजल पेट्रोल के दाम

दुर्ग- पेट्रोल 101.28 रुपये और डीजल 92.50 रुपये प्रति लीटर

बस्तर- पेट्रोल 104.03 रुपये और डीजल 95.21 रुपये प्रति लीटर

जशपुर- पेट्रोल 102.73 रुपये और डीजल 93.93 रुपये प्रति लीटर

दंतेवाड़ा- पेट्रोल 105.17 रुपय और डीजल 96.33 रुपये प्रति लीटर

रायपुर- पेट्रोल 101.11 रुपये और डीजल 92.33 रुपये प्रति लीटर

सरगुजा- पेट्रोल 102.29 रुपये और डीजल 93.50 रुपये प्रति लीटर

Tags:    

Similar News