बोरे में सिक्का भर स्कूटी खरीदने पहुंचा शख्स, गिनने में लग गए पूरे कर्मचारी, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान
बोरे में पैसे भरकर एक शख्स स्कूटी खरीदने पहुंच गया.;
दिसपुर। एक शख्स स्कूटी खरीदने के लिए बोरे में सिक्के भरकर शोरूम पहुंच गया। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियों देखकर हर कोई हैरान रहा गया।
पेशे से है खुद व्यापारी
बताया जा रहा है कि वह पेशे से दुकानदार है और स्कूटी खरीदने के लिए एक, दो और 10 रुपए के सिक्के जमा कर रहा था। सिक्कों से भरा बोरा लेकर वह जब शोरूम पहुंचा तो सभी लोग हैरान रह गए। जानकारी के तहत इस वीडियों को फेसबुक पर एक यूट्यूबर हिरक जे दास ने शेयर किया।
दुकान में आने वाले सिक्कों को कर रहा था जमा
फेमस यू ट्यूबर हिरक जे दास ने इस युवक की कहानी अपने यूट्यूब पेज पर शेयर की हुई है. इसमें उन्होंने बताया कि स्कूटी खरीदने वाला शख्स पेशे से एक दुकानदार है. वह अपने काम के लिए कई समय से स्कूटी खरीदना चाहता था।
इसलिए वह महीनों पहले सेविंग कर रहा था. इस दौरान इस लड़के ने कभी एक रुपया तो कभी दो रुपये और कभी दस रुपए के सिक्के जमा करता गया. हाल ही में उसने शोरूम पहुंचकर स्कूटी खरीदी. जब वह बोरे में भरकर स्कूटी लेने पहुंचा तो शोरूम के मैनेजर और कर्मचारी भी हैरान रह गए।