कोरोना रोगी से नहीं हुआ कंट्रोल, नर्स को पटा कर ले गया बाथरूम और फिर.....
कोरोना रोगी से नहीं हुआ कंट्रोल, नर्स को पटा कर ले गया बाथरूम और फिर.....नई दिल्ली। अपने पास कोरोना रोगी का नाम सुनते ही बडे-बडों के भूत भाग;
कोरोना रोगी से नहीं हुआ कंट्रोल, नर्स को पटा कर ले गया बाथरूम और फिर…..
नई दिल्ली। अपने पास कोरोना रोगी का नाम सुनते ही बडे-बडों के भूत भाग जाते हैं। कोरोना गाइड लाइन का पालन करने में कोई चूक नही की जाती है। लेकिन जकार्ता में एक कोरेंटीन सेंटर में रोगियों का देख रेख करने वाली एक नर्स ने रोगी के साथ बाथरूम में जाकर उसके साथ शारीरिक सम्बंध बनाये। इसका वीडियो क्लिप जारी होने के बाद पूरे कोरेंटीन सेंटर में लोगो के होश उड गये। बताया जाता है कि जारी क्लिप में नर्स ने अपने पीपीई किट भी उतार दिया था।
वाहनों पर जातिसूचक शब्द लिखना पड़ेगा महंगा, जानिए मामला…
बताया जाता है कि इसके लिए नर्स को पहले से रोगी इसारे कर फंसा रहा था। जब दोनों के बीच बात तय हो गई तेा दोनेा ने बाथरूम में जाकर अपनी प्यास बुझाई। अस्पताल प्रशासन को इस घटना की जानकारी होने के बाद दोनो ंको आइसोलेट कर दिया गया है।
उक्त मामला इंडोनेशिया के जकार्ता का है। जहां एक कोरोना संक्रमित मरीज ने उसी कोरंेटीन सेंटर में काम करने वाली नर्स के साथ मिलकर आपसी रजामंदी से दोनों ने अस्पताल के बाथरूम मे जाकर शारीरिक संबंध बनाए। इसका खुलासा खुद उसी वक्ति ने किया।
जानकारी के अनुसार इस मामले को अस्पताल प्रशासन ने जकार्ता पुलिस का सौप दिया है। वही अस्पताल प्रशासन ने अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जानकारी एकत्र की जा रही है। दोनो को कोरेंटीन कर जांच की जा रही हैं।
वही बताया गया है कि आगे की कार्रवाई कोरेंटीन की अवधि समाप्त होने के बाद किया जायेगा। हलाकि इस समय पूरा मामला पुलिस के पास है। अस्पताल प्रशासन इस पर आगे की कार्रवाई पुलिस के आधार पर करेगी।
…तो ऐसा है COVID-19 Vaccine का असर ! टीका लगने के एक हफ्ते बाद कोरोना पॉजिटिव हो गया हेल्थ वर्कर
ब्रिटेन में बिकेगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कटोरी और चम्मच, कीमत जाने हैरान करने वाली हैं….
ब्रिटेन में बिकेगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कटोरी और चम्मच, कीमत जाने हैरान करने वाली हैं….