Jio यूजर्स के लिए अब तक का सबसे बड़ा ऐलान, amazon Prime, Disney+Hotstar, Netflix और अनलिमिटेड कॉलिंग सब फ्री
Jio यूजर्स के लिए अब तक का सबसे बड़ा ऐलान, amazon Prime, Disney+Hotstar, Netflix और अनलिमिटेड कॉलिंग सब फ्री! The biggest announcement ever for Jio users, Amazon Prime, Disney + Hotstar, Netflix and unlimited calling are all free;
Reliance Jio ने अपने ग्राहकों के लिए एक बार फिर बड़ा ऐलान कर दिया है. बता दे की 2016 में जियो ने 2 साल तक फ्री इंटरनेट और कालिंग देकर सभी को चौका दिया था. अब एक बार फिर Reliance Jio ने अपने यूजर्स के लिए धमाकेदार रिचार्ज प्लान पेश किया है। कंपनी ने ये ऑफर अपने पोस्टपैड और प्रीपैड दोनों कैटेगरी के ग्राहकों के लिए पेश किया है। हम बात कर रहे हैं Reliance Jio के उस ऑफर के बारे में जिसमें यूजर्स को amazon Prime Video, Disney+Hotstar, Netflix का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। इतना ही नहीं इस प्लान के साथ आपको एक महीन के लिए ढेर सारा डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं।
Reliance Jio का ये पोस्टपेड प्लस प्लान 75GB हाई स्पीड डेटा के साथ आता है, जिसके बाद 10/GB चार्ज किया जाएगा। इसमें 200GB डेटा रोलओवर दिया जाता है। इस प्लान के साथ कंपनी इंटरनेशन रोमिंग का भी ऑप्शन देती है। इसके साथ आपको कई जियो ऐप्स का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
जियो के इस प्लान के साथ मिलने वाले OTT बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें आपको Amazon Prime Video, Disney+Hotstar और Netflix का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। ऐसे में अगप आप अपने लिए एक ओटीटी वाला प्लान देख रहे हैं तो ये बेहतरीन प्लान साबित हो सकता है।