Indian Railway: नवरात्रि में मैहर स्टेशन पर तीन जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव
नवरात्रि मेला के अवसर पर रेलवे प्रशासन द्वारा श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए तीन जोड़ी गाड़ियों का 05 मिनट का अस्थाई ठहराव मैहर स्टेशन पर प्रदान किया गया है।;
Maihar Navratri Special Trains News: नवरात्रि मेला के अवसर पर रेलवे प्रशासन द्वारा श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए तीन जोड़ी गाड़ियों का 05 मिनट का अस्थाई ठहराव मैहर स्टेशन पर प्रदान किया गया है। पमरे के मुख्य जनसपंर्क अधिकारी बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि डाउन दिशा की ट्रेनें
- सिकन्दराबाद से 01 से 15 अप्रैल तक चलने वाली 12791 सिकन्दराबाद- दानापुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन (12791 Secunderabad - Danapur Express) पर 05.10 बजे पहुंच कर 05.15 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
- वलसाड से 02 से 09 अप्रैल तक चलने वाली 19051 वलसाड मुज्जफ्फरपुर एक्सप्रेस (19051 Valsad Muzaffarpur Express) मैहर स्टेशन पर 15.35 बजे पहुंच कर 15.40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 02 से 13 अप्रैल तक चलने वाली 15645 लोकमान्य तिलक टर्मिनल गुवाहाटी एक्सप्रेस (915645 Lokmanya Tilak Guwahati Express) मैहर स्टेशन पर 0100 बजे पहुंच कर 01.05 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
- अप दिशा की ट्रेनों में, दानापुर से 02 से 16 अप्रैल तक चलने वाली 12792 दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस (12792 Danapur Secunderabad Express)
मैहर स्टेशन पर 23.50 बजे पहुंच कर 23.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। - मुजफ्फरपुर से 04 से 11 अप्रैल तक चलने वाली 19052 मुजफ्फरपुर वलसाड एक्सप्रेस (19052 Muzaffarpur Valsad Express) मैहर स्टेशन पर 1155 बजे पहुंच कर 12.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
- गुवाहाटी से 03 से 13 अप्रैल तक चलने वाली 15646 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस (15646 Guwahati Lokmanya Tilak Terminal Express)
मैहर स्टेशन पर 23.20 बजे पहुंच कर 23.25 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।