Surinder Shinda Death: नहीं रहे फेमस पंजाबी सिंगर सुरिंदर शिंदा

Surinder Shinda Death News Today: पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बड़ी दुखदभरी खबर सामने आ रही है. फेमस पंजाबी सिंगर सुरिंदर शिंदा का निधन हो गया है।;

Update: 2023-07-26 08:03 GMT

Surinder Shinda Death News Today: पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बड़ी दुखदभरी खबर सामने आ रही है. फेमस पंजाबी सिंगर सुरिंदर शिंदा का निधन हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार सुरिंदर शिंदा ने आज सुबह लुधियाना के अस्पताल में आखिरी सांस ली.

बताया गया की 64 साल के Surinder Shinda बीते कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। Surinder Shinda की तबियत में कोई सुधार नहीं देखा जा रहा था, जिसके चलते काफी समय तक उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखा गया था। बुधवार को अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

ये हैं सुरिंदर शिंदा के हिट सॉन्ग

सुरिंदर शिंदा पॉपुलर पंजाबी सिंगर हैं। सुरिंदर शिंदा ने सिंगिंग करियर में बहुत से हिट गाने किए हैं जो उनके फैंस को पसंद भी आते हैं, लेकिन कुछ गाने ऐसे हैं जो हमेशा उनके फैंस के दिलों में सुरिंदर शिंदा को जिंदा रखेंगे। सुरिंदर शिंदा के गानो में पुठ जत्तन दे, मेला, जरा मुंह तोड़ घुंड सा, ज्योना मोर्ह छतर, मिर्जा, खांड दे भुलेखे, बारी खोल के, फौजी-फौजन, घुंड चख मार दे सैलूट और नवा ले लेया ट्रक गाना जैसे कई गाने शामिल हैं. 

Tags:    

Similar News