घर में अचानक से बढ़ने लगे चीटियों की संख्या तो समझ ले आने वाला है आपके जिंदगी में तूफ़ान, जानिए कैसे?
घर में अचानक से चीटियों की संख्या बढ़ने लगे तो धर्म शास्त्र में इसे लेकर कई बड़ी बाते बताई गई है. इस लेख में ऐसी ही बातो को लेकर हम आपसे बात कर रहे है.;
आमतौर पर चीटियों का निकलना आम बात माना जाता है. चीटियां हमारे घर में पड़ी शक्कर को नुकसान पहुँचाती है फिर भी हम उन चीज़ो को ज्यादा ध्यान नहीं देते है. लेकिन धर्मशास्त्र के अनुसार घर में ज्यादा संख्या में चीटियों का आना एक बड़ा संकेत मन जाता है. इस लेख में हम आपको चीटियों से जुड़े कुछ संकेत के बारे में बताने जा रहे है.
ऐसे माना जाता है अशुभ
-हमारे धर्म शास्त्र में बताया गया है कि अगर घर में लाल चीटियां दक्षिण दिशा से घर में प्रवेश कर रही हैं तो इसे अशुभ माना गया है।
-वही बताया गया है कि अगर अचानक से लाल चीटियों की संख्या घर में बड़े तो घर में विवाद होना संभव है।
-लाल चीटियां मुंह में अंडा लिए हुए दिखाई दे तो इसे सामान्य तौर पर शुभ माना गया है।
ऐस माना जाता है शुभ
-बताया गया है कि अगर उत्तर दिशा से काली चीटियां आती है तो इसे शुभ माना गया है।
-दक्षिण दिशा से काली चींटियों का आना उन्नति की ओर इशारा करता है।
-इसी तरह पूर्व दिशा से चीटियों का प्रवेश करना खुशखबरी मिलने की ओर इशारा करता है।
-पश्चिम दिशा से चीटियों के आने पर विदेश यात्रा का लाभ मिलता है।
-अगर किचन में बर्तनों से चीटियां निकले तो इसे धन वैभव में वृद्धि होना बताया गया है।
-कहां गया है कि अगर घर के अंदर ही काली चीटियां निकलने लगे तो इससे सुख समृद्धि में वृद्धि होती है।
कभी मारे नहीं
- चीटियों के सम्बंध में बताया गया है कि अगर घर मे चीटियां निकले तो हमें उन्हे आटा और चीनी पीसकर देना चाहिए।
-कहा गया है कि अगर शनिवार को काली छोटी चीटियों को शक्कर और आटे का भोजन दिया जाय तो शनिदेव शांत होते है। -चीटियों को मारना नहीं चाहिए। इससे जीवन में कई बने कार्य बिगड जाते हैं।