Stock To Buy: लंबे ब्रेक के बाद इन शेयरों का वर्तमान प्राइस और टारगेट प्राइस, जानें
ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी सिक्योरिटीज(HDFC Securities) ने कुछ शेयर पर टारगेट प्राइस तय किया है।
Stock To Buy: 18 अप्रैल को शेयर बाजार लंबी छुट्टी के बाद खुलेगा। साल 2022 में जनवरी से लेकर अभी तक शेयर बाजार पहली बार अंबेडकर जयंती(Ambedkar Jayanti), गुड फ्राइडे(Good Friday) और शनिवार रविवार की छुट्टी(Stock Market Holidays) के कारण लगातार चार दिन बंद है। यदि आप भी शेयर बाजार में इन्वेस्ट करते हैं तो यह खबर आपके लिए खास है।
शानदार रिटर्न देने वाले शेयर (High Return Stocks):
लंबे ब्रेक के बाद शेयर बाजार में निवेशकों की नजर शानदार रिटर्न देने वाले शेयर पर रहेगी। ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी सिक्योरिटीज(HDFC Securities) ने कुछ शेयर पर टारगेट प्राइस तय किया है। अगर आप भी इस स्टॉक पर सोमवार को निवेश करते हैं तो आपको दमदार मुनाफा हो सकता है। आइए जानते हैं इन शेयरों का लेटेस्ट टारगेट प्राइस।
टारगेट प्राइस (Stocks Target Prices):
बुधवार को शेयर बाजार में 1065.15 रुपए पर बंद हुए फिनिक्स मिल्स का टारगेट प्राइस 1,364 रुपए है। इस हिसाब से इस शेयर का करीब ₹300 तक का फायदा हो सकता है।एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार आज
प्रेस्टीज एस्टेट्स का टारगेट प्राइस ₹633
महिंद्रा(Mahindra) लंबे ब्रेक के बाद इन शेयरों का वर्तमान प्राइस और टारगेट प्राइस, जानें
लंबे ब्रेक के बाद इन शेयरों का वर्तमान प्राइस और टारगेट प्राइस, जानें
लंबे ब्रेक के बाद इन शेयरों का वर्तमान प्राइस और टारगेट प्राइस, जानें
लाइफ़स्पेस का टारगेट प्राइस ₹473
ब्रिगेड इंटरप्राइजेज का टारगेट प्राइस ₹619 है।
डीएलएफ का शेयर (DLF Share Target Price):
एचडीएफसी सिक्योरिटीज का रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी डीएलएफ के लिए ₹486 का टारगेट प्राइस है। फिलहाल बीएसई इंडेक्स पर यह शेयर 390.85 रुपए का है। इसी तरह वह ओबेरॉय रियल्टी का शेयर 998.10 रुपए का है, इसका टारगेट प्राइस 1,142 रुपए है।