Soniya Gandhi Corona Positive: सोनिया गांधी को फिर हुआ कोरोना, किया गया क्वारंटाइन

Soniya Gandhi Corona Positive: सोनिया गांधी की कोरोना रिपोर्ट फिर आई पॉजिटिव.;

Update: 2022-08-13 08:25 GMT

Soniya Gandhi Corona Positive News: कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नही ले रहा है, तो वहीं दूसरी बार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Soniya Gandhi) की रिर्पोट कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) आई है। शनिवार को पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष के तबियत खराब होने एवं कोरोना होने की जानकारी दी है।

इससे पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया था कि सोनिया गांधी श्वास नली में फंगल संक्रमण से जूझ रही हैं, पहले हुए कोरोना के बाद उनकी नाक से खून आने की बात कही गई थी।

दूसरी बार हुआ कोरोना

सोनिया गांधी दो महीने में दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुई हैं. इससे पहले दो जून को वह कोविड पॉजिटिव पाई गई थीं और दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती थी।

इन नेताओं के रही सम्पर्क में

कोरोना संक्रमित पाए जाने से पहले सोनिया गांधी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी. वह एक दिन पहले ही बिहार सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार से पहले उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से मिली थीं, उन्होंने सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी से भी मुलाकात की थी।

Tags:    

Similar News