Sonali Phogat Died Or Killed: सोनाली फोगाट की हत्या हुई? खाने में कुछ गड़बड़ था

Sonali Phogat Death Mystery: बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट की सोमवार रात को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है लेकिन परिवार को शक है उनकी हत्या हुई है;

Update: 2022-08-23 09:05 GMT

Sonali Phogat Died Or Killed: बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट की समोवार रात संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई. डॉक्टर्स ने मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया है लेकिन परिवार ने दावा किया है कि Sonali Phogat की हत्या हुई है. सोनाली की बहन रुपेश ने मिडिया से बताया है कि उन्होंने मौत से पहले ही अपनी मां से फोन में बात की थी और कहा था कि 'खाने में कुछ गड़बड़ है, जिसका असर मेरे शरीर में पड़ रहा है' 

Sonali Phogat Death Mystery: सोनाली फोगट के परिवार का कहना है कि यह मौत नहीं बल्कि हत्या है और इसकी जांच CBI को करनी चाहिए। 

सोनाली फौगाट की मौत हुई या हत्या 


Sonali Phogat का मर्डर हुआ या हार्ट अटैक से उनकी जान गई यह अब जांच का विषय बन गया है. सोनाली की बहन ने कहा है कि रविवार को ही सोनाली की उनकी माँ से बात हुई ही. वह बिलकुल ठीक थी और अपने फार्म हॉउस में थीं. लेकिन माँ से उन्होंने कहा था कि उन्हें अपने शरीर में कुछ गड़बड़ लग रही है जैसे किसी ने मेरे साथ कुछ किया हो. रविवार शाम को भी सोनाली की अपनी माँ से बात हुई थी. जिसमे उन्होंने कहा था 'मेरे खिलाफ साज़िश रची जा रही है. 

सोनाली की एक बेटी है जो अनाथ हो गई 

बता दें कि 22 से 25 अगस्त तक सोनाली फोगाट गोवा टूर में गई हुईं थीं. काम के सिलसिले में वह मुंबई से गोवा गईं थीं. लेकिन जिस दिन वो वहां गईं ठीक उसी दिन की रात सोनाली की हार्ट अटैक से मौत हो गई. सोनाली की एक बेटी है जो अब अनाथ हो गई है क्योंकि कुछ सालों पहले ही सोनाली के पति की भी मौत हो चुकी है. 


Tags:    

Similar News