Sonali Phogat Death Case: सोनाली फोगाट के पीए का कबूलनामा, प्रॉपर्टी हड़पने के लिए हत्या की साजिश रची

Sonali Phogat Death Case: टिकटॉक स्टार एवं भाजपा नेता सोनाली के मौत की साजिश रची गई थी.;

Update: 2022-09-03 13:00 GMT

Sonali Phogat ke PA Sudhir ka Kabulnama आखिरकार जिस साजिश का अंदेशा शुरू से किया जा रहा था, वह अब सामने आने लगा है। खबरों के तहत टिकटॉक स्टार एवं भाजपा नेता सोनाली फोगाट के मौत (Sonali Phogat Death) की साजिश रचने का कबूलनाम उनके पीए सुधीर सांगवान (PA Sudhir Sangwan) ने किया है. रिमांड में लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों की माने तो सुधीर ने कबूल किया है कि गोवा में कोई शूटिंग नहीं थी, बल्कि साजिश के तहत सोनाली को गोवा लाया गया था। इसके लिए पहले से ही तैयारी की गई थी. 

शुरू से सुधीर पर साजिश का था अंदेशा

ज्ञात हो सोनाली फोगाट की मौत (Sonali Phogat Death) होने के बाद से ही उनके पीए सुधीर सांगवान (Sudhir Sangwan) पर हत्या का अंदेशा जताया जा रहा था। सोनाली के परिवार वाले भी आरोप लगा चुके है कि गोवा में कोई शूटिंग नही थी, बल्कि सुधीर ने हत्या करने की साजिश के तहत उन्हे गोवा लेकर आया था। गोवा पुलिस (Goa Police) ने इस हत्याकांड (Sonali Phogat Murder Case) में पुख्ता सबूत भी जुटाए हैं, जिसमें सुधीर सांगवान को दोषी ठहराने के लिए काफी हैं। इस मामले को लेकर गोवा सरकार भी गंभीर है और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Goa CM Pramod Sawant) ने जल्द से जल्द चार्जशीट दायर करने के निर्देश दिए हैं।

5 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी

सोनाली मौत मामले की जांच कर रही गोवा के अंजुना थाना की पुलिस उनके पीए सुधीर सांगवान एवं सुखविंदर के खिलाफ हत्या का, जबकि इन दोनों के साथ ही रूम बॉय दत्ता प्रसाद गाओंकर, कर्लीज क्लब का मालिक एडविन और रमा मांड्रेकर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज करके सभी 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इस तरह के है आरोप

कार्यवाही के अनुसार सुधीर और सुखविंदर (Sukhwinder) ने सोनाली को प्रॉपर्टी हड़पने के उद्देश्य से साजिश के तहत मारा। दत्ता प्रसाद ने सुधीर को 12 हजार रुपए में ड्रग्स उपलब्ध कराई। इस काम के लिए सुधीर ने दत्ता को दो बार में 5,000 रुपए और 7,000 रुपए का भुगतान किया था। एडविन ने अपने रेस्टोरेंट में ड्रग्स के इस्तेमाल का विरोध नहीं किया। रमा मांड्रेकर नशा तस्कर है, जिससे दत्ता प्रसाद ने ड्रग्स लेकर सुधीर को दी थी। हालांकि गोवा डीजीपी ने इस बात से इंकार किया है। उनका कहना है कि ऐसी जानकारी होगी तो मीडिया को दी जाएगा।

Tags:    

Similar News