Smartphone 5G Check: आपके स्मार्टफोन में 5G चलेगा या नहीं? ऐसे करे पता
Smartphone Support 5G Network:भारत में 5G Service की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. सभी टेलीकॉम कंपनी ने 5G देश में लांच करने की पूरी तैयारी कर ली है.;
How To Check If Smartphone Supports 5G Or Not Befoer 5G Services Launch In India: भारत में 5G Service की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. सभी टेलीकॉम कंपनी ने 5G देश में लांच करने की पूरी तैयारी कर ली है. माना जा रहा है अक्टूबर के लास्ट तक 5G देश में लांच हो जायेगा. आज हम आपको बताने जा रहे है की आपके स्मार्टफोन में 5G नेटवर्क चलेगा या नहीं. आपको आसान तरीका हम बताने जा रहे है जिससे आप पता कर सकते है की आपके स्मार्टफोन में 5G चलेगा की नहीं.
बता दे की जियो का 5जी नेटवर्क (Jio 5G) दिवाली तक रोलआउट कर दिया जाएगा और आने वाले महीनों में एयरटेल (Airtel 5G) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea 5G) की 5जी सेवा भी जारी कर दी जाएगी. भारत के जिन चार बड़े शहरों में सबसे पहले 5G सर्विस लॉन्च होगी, उनमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई शामिल हैं.
बता दे की जियो का 5जी नेटवर्क (Jio 5G) दिवाली तक रोलआउट कर दिया जाएगा और आने वाले महीनों में एयरटेल (Airtel 5G) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea 5G) की 5जी सेवा भी जारी कर दी जाएगी. भारत के जिन चार बड़े शहरों में सबसे पहले 5G सर्विस लॉन्च होगी, उनमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई शामिल हैं.
How to Check Mobile Phone is 5G or Not?
-सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाएं।
-यहां पर 'वाईफाई एंड नेटवर्क' का ऑप्शन होगा, उस पर क्लिक करें।
-इसके बाद 'सिम एंड नेटवर्क' का ऑप्शन सेलेक्ट करें।
-अब 'प्रेफर्ड नेटवर्क टाइप' में आप सभी तकनीकों की लिस्ट देख सकेंगे।
-आपका फोन 2G या 3G या 4G या 5G सपोर्ट के साथ शो होगा।
अगर आपका स्मार्टफोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता होगा तो वहां 2G/3G/4G/5G लिस्टेड होगा. आपको अगर ये ऑप्शन नजर नहीं आता है तो समझ जाएं कि आपके फोन पर सिर्फ 4G नेटवर्क चलेगा और आपको 5G नेटवर्क वाला फोन खरीदना होगा.