पीएम मोदी की मिमिक्री करने वाले श्याम रंगीला ने कांड कर दिया! 7 साल की जेल हो सकती है
Shyam Rangeela News: श्याम रंगीला पीएम मोदी की नकल कर रहे थे लेकिन अकल घर छोड़ के आए थे;
Shyam Rangeela: एक कहावत है ''नकल के लिए भी अकल की जरूरत होती है'' पीएम मोदी की मिमिक्री कर फेमस हुए श्याम रंगीला ने नकल तो की मगर अकल का इस्तेमाल नहीं किया। कॉमेडी करने के चक्कर में Shyam Rangeela ने अपराध कर दिया। इतना बड़ा अपराध की उन्हें 7 साल की जेल हो सकती है.
राजस्थान वन विभाग ने रंगीला को नोटिस थमा दिया है, उन्हें वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के उल्लंघन करने के आरोप में नोटिस भेजा गया है. दरअसल श्याम रंगीला पीएम मोदी की मिमिक्री करने के लिए जयपुर के झालाना जंगल में शूटिंग करने गए थे. यहीं नकल करने के चक्कर में उन्होंने अपनी अकल बेच दी
श्याम रंगीला ने नील गाय को खाना खिला दिया
श्याम रंगीला ने झालाना जंगल में जाकर एक नील गाय को अपने हाथों से खाना खिला दिया, और इस बुद्धिमानी का काम करने के बाद उस वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर कर दिया। फिर क्या वन विभाग के पास भी यह वीडियो चला गया और फारेस्ट डिपार्टमेंट ने वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के उल्लंघन करने के आरोप में नोटिस भेज दिया
जयपुर वन अधिकारी जनेश्वर चौधरी ने बताया कि- रंगीला ने 13 अप्रैल को अपने YT चैनल में झालाना लेपर्ड रिजर्व का वीडियो अपलोड किया। इस वीडियो में में वह जंगल के बीच गाड़ी से उतर कर नील गाय को खाना खिलाते दिखाई दिए. जंगली जानवरों को कोई भी चीज खिलाना वन अधिनियम 1953 व वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के प्रावधानों का उल्लंघन है. वन्य जीवों को खाद्य पदार्थ खिलाने से कई प्रकार की गंभीर बीमारियां हो जाती हैं और यहां तक कि उनकी जान को खतरा हो जाता है."
अधिकारी ने कहा- जंगल में जगह-जगह यह बोर्ड भी लगे हैं कि- वन्य जीवों को बाहरी चीज़ ना खिलाए-पिलाएं यह कानूनन अपराध है. फिर भी श्याम रंगीला ने वन नियमों के विपरीत जाकर नील गाय को खाना खिला दिया
पीएम मोदी की नकल कर रहा था कॉमेडियन
श्याम रंगीला पीएम मोदी की नकल कर रहे थे, हाल ही में पीएम कर्नाटक के मुदुमलै और बांदापुर टाइगर रिजर्व गए थे. उन्होंने जंगल सफारी वाला गेटअप पहना था. ठीक वैसे ही गेटअप में श्याम रंगीला भी जयपुर के जंगल में चले गए थे. लेकिन पीएम की नकल करने के चक्कर में उन्होंने ऐसा कांड कर दिया कि 7 साल की सज़ा हो सकती है.