शोएब जमाई की पिटाई: बीच डिबेट में सुबुही खान ने शोएब जमई को क्यों पीटा? जन्नत की 72 हूरों को लेकर बहस चल रही थी

Shoaib Jamai Beaten Video: इस्लामिक कट्टरपंथी शोएब जमाई की मुस्लिम महिला ने पिटाई कर दी;

Update: 2023-06-10 08:47 GMT

Shoaib Jamai Beaten: इस्लामिक कट्टरपंथी शोएब जमाई की लाइव टीवी डिबेट में मुस्लिम महिला ने पिटाई कर दी. जमाई की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. News 18 में अपकमिंग फिल्म 72 हूरें (72 Hoorain) को लेकर डिबेट चल रही थी. इसी दौरान शोएब जमाई ने ऐसी बेहूदा बातें कहीं कि दूसरे पक्ष में बैठी मुस्लिम महिला सुबुही खान (Subuhi khan) ने उसे दौड़ा लिया और दो-चार लगा दिए. इस दौरान शोएब जमाई डर गया और बाकी लोगों ने उसे और मार खाने से बचा लिया। 

शोएब जमाई की पिटाई का वीडियो तो सभी ने देखा, अब वीडियो देखने के बाद पब्लिक यह जानना चाहती है कि आखिर शोएब जमाई ने क्या कहा जो Subuhi Khan भड़क गईं और उसे मारने के लिए दौड़ पड़ीं? 

शोएब जमाई की पिटाई का वीडियो 

Shoaib Jamai Fight Video:  

सुबुही खान ने शोएब जमाई को क्यों पीटा? 

दरअसल News 18 चैनल में 72 Hoorain फिल्म को लेकर डिबेट चल रही थी. अगल-अलग मुस्लिम पैनलिस्ट इस मसले पर डिबेट करने के लिए आए थे. हदीस और कुरान में जन्नत में मिलने वाली 72 हूरों को लेकर बहस हो रही थी. इसी दौरान शोएब जमाई ने हिन्दुओं की तुलना उन 72 हूरों से कर दी और भारत को लेकर अपमानजनक बातें कह दी. जिसके बाद सुबुही खान नाराज हो गईं और गलियां देते हुए शोएब जमाई को पीटने के लिए दौड़ पड़ीं 

सुबुही खान ने कहा, “सैकड़ों साल से मुस्लिम बच्चों के साथ अत्याचार हो रहा है, हमें दुख होता है। मुझे जन्नत से दिक्कत है क्योंकि वो ब्रेनवॉश के लिए इस्तेमाल हो रहा है। जिस दिन मुस्लिम बच्चा पुनर्जन्म को मान गया, उस दिन वो डरना बंद कर देगा, उस दिन उसको पता चल जाएगा कि लॉ ऑफ कर्मा होता है।

सुबुही खान ने शोएब जमई को फटकारते हुए कहा, “चल निकल यहाँ से, तेरे बाप को भी मारूँगी।” बता दें कि शोएब जमई के खिलाफ दिल्ली पुलिस में भी अधिवक्ता शशांक शेखर झा द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है। साथ ही भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि वो ऐसे किसी डिबेट शो का हिस्सा नहीं बनेंगे, जिसमें शोएब जमई हों। शोएब जमई ने हूरों और अप्सराओं की तुलना कर के हिन्दू धर्म का भी अपमान किया था। 

शोएब जमाई अखंड भारत वीडियो 

Shoaib Jamai Akhand Bharat Video: शोएब जमाई का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वो अखंड भारत को लेकर बकवास कर रहा है. शोएब जमाई कहता है- 

अल्लाह करे वो दिन आए कि ये देश अखंड भारत बन जाए और पाकिस्तान में रहने वाले 25 करोड़ मुसलमान, बांग्लादेश में रहने वाले 25 करोड़ मुसलमान और हिंदुस्तान में रहने वाले 25 करोड़ मुसलमान ये सब मिलकर जिस दिन 75 करोड़ हो जाएँगे। उस दिन हमारा ही मुसलमान प्राइम मिनिस्टर होगा और 250 से ज्यादा हमारे सांसद होंगे।” 

ये बात उसने बागेश्वर बालाजी के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के अखंड भारत के संकल्प को लेकर कही थी. उसने कहा जब अखंड भारत होगा तो 75 करोड़ मुसलमान एक मुसलमान प्रधानमंत्री बनाएँगे तब इन बाबाओं को लंगोट उठाकर भागना पड़ेगा 

इस वीडियो के बाद जब शोएब जमाई के खिलाफ पुलिस में शिकायत हो गई तो उसकी बुद्धि खुल गई और उसने ट्वीट करते हुए स्पष्टीकरण दिया जिसकी उम्मीद नहीं थी. 

उसने कहा- अखंड भारत" के विचार का समर्थन करना भला कब से देशद्रोह हो गया। कोई इस बात को साबित कर सकता है क्या? महज राजनीतिक द्वेष में कुछ भी बके जा रहे हैं लोग। और हां "जुम्मन" टाइप वामी मुसलमान शांति बनाए रखें तुम्हारे समर्थन की जरूरत भी नहीं है मुझे। काजल हिंदुस्तानी, कपिल मिश्रा , सुरेश चवंहके, संजय सोनी, सुबुही खान, सब से हमने पंगा ले लिया क्योंकि इन्होंने मुस्लिम महिलाओं के धर्म परिवर्तन और online sexual pervertization को लेकर अभियान चला रखा है। तुम हमारा साथ दो या ना दो मगर हम अपनी बेटियों खिलाफ षड्यंत्र करने वाले लोगों से लोहा लेते रहेंगे। मेरी वीडियो को एडिट करके वायरल करने वाले तुम्हारी साजिशों का खुलासा भी हम जल्द करेंगे। डराने की कोशिश मत करना। भारत मां का बेटा हुं।मैंने अपने जीवन में हमेशा वैचारिक मतभेद को लेकर राजनीति की है, कभी भी किसी धर्म या समुदाय को ठेस पहुंचाने का काम नहीं किया। यही वजह है कि आज भी भारत के दूर दराज़ गांव के भी करोड़ों हिंदू - मुसलमान एक साथ मिलकर मेरा समर्थन करते हैं। और मैं उनके समर्थन के लिए आभारी हूं।

आगे कहा- "भिखारी" पाकिस्तान और "बौने" बांग्लादेशी जो अपना मुल्क नहीं संभाल पा रहे हैं वह भला अखंड भारत में शामिल होकर हमारा क्या भला करेंगे। एक काल्पनिक अवस्था समझा कर हमने लोगों की आंखें खोलने का काम किया था जिसको लोगों ने गलत संदर्भ में समझा।वो एक राजनीतिक "कटाक्ष" और व्यंग था। इतनी सी बात लोग नहीं समझते। आधा अधूरा वीडियो देखकर लोगों ने अपनी राय कायम कर ली. भलाई करना उल्टा पड़ जाता है कभी-कभी 







Tags:    

Similar News