Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार में पहले कारोबारी दिन में भारी गिरावट

Share Market Update: आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और मारुति (Maruti) को छोड़कर सभी शेयर (Share) लाल निशान के साथ कारोबार करते हुए दिखाई दिए।;

Update: 2022-04-25 13:10 GMT

Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में एक बार फिर से भारी गिरावट देखी गई। निफ़्टी (Nifty) 17,009 पर पहुंचा और 30 अंक वाला सेंसेक्स (Sensex) 56,757.64 पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही सेंसेक्स में 440 अंक और निफ्टी में 163 अंकों की भारी गिरावट हुई। बाजार खुलने के कुछ ही मिनट में सेंसेक्स (Sensex) में 600 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स में 30 शेयर में से आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और मारुति (Maruti) को छोड़कर सभी शेयर (Share) लाल निशान के साथ कारोबार करते हुए दिखाई दिए।

ट्रेंडिंग सेशन में गिरावट का रुख रहा:

ग्लोबल बाजार में मिले कमजोरी के संकेत से ट्रेडिंग सेशन (Trading Session)में भी गिरावट का रुख रहा। आज न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में बाजार बंद रहेंगे। पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को सेंसेक्स 714.53 अंक की गिरावट के साथ 57,197.15 पर पहुंचा। वहीं निफ्टी (Nifty) 220.65 अंक फिसलकर 17,171.95 के स्तर पर बंद हुआ। साप्ताहिक आधार पर पूरे हफ्ते में सेंसेक्स 1,141.78 अंक के नुकसान में रहा जबकि निफ्टी में 303.70 गिरावट आई।

127 शेयरों में कोई बदलाव नहीं:

निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, HUL, Apollo Hospitals, Induslnd Bank और BPCLवहीं, निफ्टी के टॉप गैनर्स की लिस्ट में आईसीआईसीआई बैंक, NTPC और Power Grid Corp रहें।

सोमवार के ट्रेडिंग सेशन के लिए दिन ओपनिंग के दौरान सेंसेक्स 710.77 अंक यानी कि 1.24 फीसदी की गिरावट के साथ 56486.38 के लेवल पर पहुंचा। आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार में 737 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली तो वहीं, 1553 शेयरों में गिरावट भी दर्ज की गई। इसके अलावा 127 शेयरों में कोई भी बदलाव नहीं देखा गया।

Tags:    

Similar News