Shankaracharya Swaroopanand Saraswati Death: शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का निधन

Shankaracharya Swaroopanand Saraswati passed away: हिन्दुओ के सबसे बड़े धर्मगुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती की मृत्यु हो गई है

Update: 2022-09-11 11:46 GMT

शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का निधन: हिन्दुओं के धर्मगुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का निधन हो गया है. शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की मृत्यु 99 वर्ष की उम्र में हुई है. शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती (Shankaracharya Swaroopanand Saraswati) की आत्मा ने रविवार 11 सितम्बर के दिन देह त्याग दी. मध्य प्रदेश के नरसिंगपुर में स्थापित शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के आश्रम में ही उनकी मौत हुई है. 

बताया गया है कि शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की तबियत कई दिनों से ख़राब थी, कुछ दिन पहले ही उनका मेडिकल चेकअप हुआ था. शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती 99 साल के हो गए थे. रविवार दोपहर 3:30 बजे शंकराचार्य ने अंतिम सांसे लीं. शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती (Shankaracharya Swaroopanand Saraswati) के निधन से पूरे देश और दुनिया में मौजूद सभी हिन्दुओं में शोक है. 

द्वारिपीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का निधन 

द्वारिकापीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के निधन से हिन्दुओं को गहरा झटका लगा है. स्वमी काफी दिनों से अस्वस्थ थे और डॉक्टर्स की निगरानी में उनका इलाज चल रहा था. लेकिन रविवार 11 सितम्बर के दिन अचानक से उनकी तबियत बिगड़ गई और दोपहर 3:30 बजे उनका दुःखद देहांत हो गया. उनकी मृत्यु के बाद देश के बड़े नेताओं ने अपना दुःख प्रकट करते हुए उन्हें भगवान के चरणों में स्थान देने की कामना की है.

बता दें कि स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती हिन्दुओं के सबसे बड़े धर्मगुरु थे जिन्होंने राम जन्मभूमि से लेकर कशी और मथुरा में आंदोलन की शुरुआत की थी. उनकी मृत्यु की खबर ने पूरे देश को झगझोर कर रख दिया है. 

Similar News