Seema Haider YouTube Earnings: सीमा हैदर की यूट्यूब की कमाई आई सामने, सीमा ने कहा हर महीने आ रहे इतने रूपए

Seema Haider YouTube Earnings, Seema Haider Youtube Income: पाकिस्तान से भारत में सचिन के साथ रहने वाले सीमा हैदर इन दिनों सोशल मीडिया में छाई हुई है.;

Update: 2023-11-07 11:40 GMT

Seema Haider YouTube Earnings

Seema Haider YouTube Earnings: पाकिस्तान से भारत में सचिन के साथ रहने वाले सीमा हैदर इन दिनों सोशल मीडिया में छाई हुई है. सीमा हैदर अपने चार बच्चो के साथ पाकिस्तान से भारत आई थी. इसके बाद से सीमा हैदर भारत के सचिन मीणा के साथ ग्रेटर नोएडा में रह रही है. दोनों ने शादी रचा ली है. हाल ही में सीमा हैदर ने अपने यूट्यूब से हर महीने की हो रही कमाई के बारे में बता रही है. सीमा हैदर ने बताया की उनकी कमाई आ गई है. 

Youtube Se Seema Haidar Ko Kitna Paisa Milta Hai 

सीमा हैदर और सचिन मीणा (Seema Haidar And Sachin Meena) अपने लव स्टोरी को लेकर चर्चे में छाए रहते है. हाल ही में हुए वीडियो इंटरव्यू में सीमा हैदर ने बताया कि यूट्यूब से उन्हें कितनी सैलरी मिलती है. सीमा हैदर ने बताया की अक्टूबर की सैलरी आ गई है. अभी अच्छी खासी कमाई नहीं हो पा रही है. 

सीमा हैदर ने कहा हमें यूट्यूब से पहली सैलरी आई है। मैं अपनी यूट्यूबर फैमिली को बताना चाहूंगी कि मुझे 40 से 45 हजार, पूरे 45 हजार पेमेंट आई है।


Tags:    

Similar News