School Holiday In August List 2023: अगस्त में कब-कब हैं स्कूलों में छुट्टियां, चेक करें लिस्ट
School Holiday In August List 2023: गर्मियों की छुट्टियां खत्म हो गईं. स्कूल कॉलेज खुल गए.;
School Holiday In August List 2023: गर्मियों की छुट्टियां खत्म हो गईं. स्कूल कॉलेज खुल गए. लेकिन गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है. स्टूडेंट्स के लिए लंबे वक्त बाद तपा देने वाली गर्मी में स्कूल जाना मुश्किल हो रहा है. पेरेंट्स और बच्चे वीकेंड्स का इंतजार कर रहे हैं. जुलाई महीने के भी 5 दिन बीत चुके हैं. स्टूडेंट्स को और छुट्टियों का इंतजार है. जानिए जुलाई और अगस्ट में कब-कब स्कूल बंद रहेंगे.
अगस्त में 13 छुट्टियां
1- 5 अगस्त शनिवार
2- 6 अगस्त रविवार
3- 12 अगस्त शनिवार (2nd saturday)
4- 13 अगस्त रविवार
5- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस
6- 16 अगस्त पारसी न्यू ईयर
7- 19 शनिवार
8- 20 रविवार
9- 26 शनिवार
10- 27 रविवार
11- 29 ओनम
12- 30 रक्षा बंधन
13- 31 महीने का आखिरी दिन
अगस्त में दी गई 13 छुट्टियों की लिस्ट में से कुछ छुट्टियां स्टेट पर निर्भर करती हैं. जैसे कि पारसी न्यू ईयर की छुट्टी कुछ स्कूलों में रही है, कुछ में नहीं रहती. इसी तरह महीने के आखिरी दिन की छुट्टी भी सभी स्कूलों में नहीं रहती.