School College Closed: बड़ा ऐलान! इन राज्यों में स्कूल-कॉलेज सब बंद करने का ऐलान, देखे कही आपका राज्य तो नहीं....
School College Closed News:वर्तमान समय मे मौसम के हालात को देखते हुए देश के कई राज्यों में स्कूल कॉलेज में अवकाश की घोषणा कर दी गई है।;
School College Closed News: वर्तमान समय मे मौसम के हालात को देखते हुए देश के कई राज्यों में स्कूल कॉलेज में अवकाश की घोषणा कर दी गई है। ज्ञात हो कि भारत के कई राज्य बारिश की चपेट में है। जगह-जगह जलभराव के कारण आवागमन बाधित है। निचले इलाकों में पानी भर जाने की वजह से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त है। ऐसे में आखिर स्कूल कॉलेज छात्र कैसे पहुंच सकते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए देश के बाढ़ प्रभावित राज्यों में स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। वहां की सरकार जहां बाढ़ का खतरा है स्थानीय स्तर पर स्कूल बंद करने घोषणा की गई है।
छुट्टी का ऐलान
जानकारी के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली इससे अच्छी नहीं है। वहां भी यमुना का जलस्तर बढ़ जाने से कई इलाकों में पानी भर गया है। जब तक आवागमन व्यवस्थित नहीं होता दिल्ली में 3 दिनों के अवकाश की घोषणा की गई है। वही बताया गया है कि भूस्खलन की वजह से उत्तराखंड मनाली के साथ ही और भी कई पहाड़ी इलाकों के निवासी परेशान है जनधन की हानि हो रही है। ऐसी स्थिति में वहां स्कूल कॉलेज बंद किए गए है।
बाढ़ की वजह से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में जहां बाढ़ की स्थिति है आज और कल स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई है।
मौसम विभाग द्वारा संभावना जताई जा रही है कि आने वाले 17, 18 और 19 जुलाई को देश के कई राज्यों में अति वर्षा हो सकती है। उत्तर प्रदेश के लिए कहा गया है कि कावड़िया यात्रा करने वाले सावधानी पूर्वक यात्रा करें। प्रषासन के निर्देषों का पालन करें। वैसे भी बनारस शिव मंदिर के आसपास के स्कूलों आदि बंद किया गया है।