NEET Exam 2023: नीट यूजी एग्जाम का शेड्यूल जारी, कब होगी परीक्षा जान लें

NEET Exam 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने वर्ष 2023-24 परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक नीट एग्जाम 7 मई 2023 को करवाए जाएंगे।;

Update: 2022-12-21 07:23 GMT

NEET Exam 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने वर्ष 2023-24 परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक नीट एग्जाम 7 मई 2023 को करवाए जाएंगे। इस साल नीट एग्जाम में 18 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया था। नीट एग्जाम का पूरा शेड्यूल एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी किया जा सकता है।

नीट एग्जाम रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

अभी नीट यूजी एग्जाम का पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है लेकिन ऐसी संभावना जताई जा रही है इसके लिए रजिस्ट्रेशन और आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी से प्रारंभ की जा सकती है। एमबीबीएस, बीडीएस, नर्सिंग और आयुष कोर्सेस में प्रवेश के लिए आगामी वर्ष अंडरग्रेजुएट एंट्रेंस एग्जाम 7 मई को करवाए जाएंगे।

नीट यूजी एग्जाम पेन और पेपर बेस्ड होगा

नीट यूजी एग्जाम 2023 पेन और पेपर बेस्ड आयोजित किया जाएगा। जिसमें इंग्लिश, हिंदी और उर्दू के अलावा नीट एग्जाम का आयोजन 13 भाषाओं में होगा। अभ्यर्थियों के पास क्षेत्रीय भाषाओं में भी परीक्षा देने का विकल्प रहेगा। नीट यूजी एग्जाम का रिजल्ट 30 जून को जारी होने की संभावना है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि मेडिकल, डेंटल, नर्सिंग और आयुष मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए नीट यूजी एग्जाम में 18 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं।

नीट एग्जाम के लिए चुन सकेंगे भाषा

नीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन के दौरान अभ्यर्थियों को भाषा चुनने का विकल्प रहेगा। इस दौरान यदि उसके द्वारा किसी स्थानीय भाषा को चुना जाता है तो उसे केन्द्र भी उसी राज्य में ही चुनना होगा जहां की भाषा उसके द्वारा चुनी गई है। इसे इस तरह से समझंे कि यदि आपके द्वारा रजिस्ट्रेशन के दौरान मराठी भाषा का विकल्प चुना गया है तो अभ्यर्थी को एग्जाम सेंटर भी महाराष्ट्र चुनना होगा।

Tags:    

Similar News