SBI Kavach Personal Loan: कोरोना के इलाज के लिए एसबीआई 'कवच पर्सनल लोन' से मिलेगा 5 लाख तक का लोन, ऐसे करे अप्लाई

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के प्रबंधक ने कहा की हम कोरोना मरीज़ो का पूरा खर्चा उठाएगा. इस स्कीम के तहत 5 लाख तक का लोन अप्लाई किया जा सकता है.;

Update: 2021-08-21 06:52 GMT

SBI KAVACH Personal Loan Scheme: स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 11 जून को कोविड19 मरीजों के लिए 'KAVACH Personal Loan' (कवच पर्सनल लोन) स्‍कीम लॉन्‍च की है. इस स्कीम को लांच करते वक्त भारतीय स्टेट बैंक ने कहा था कि कवच पर्सनल लोन का मकसद ग्राहकों को कोरोना से कारण होने वाले खर्चों से राहत दिलाने का है.

बैंक ने बताया की इस लोन का मकसद ग्राहक और उसके परिवार वालो के कोरोना से हो रहे खर्चो को कवर करना है. बैंक ने आगे बताया की इसे collateral free loan Kavach Personal Loan कहा जाता है.

बताते चले की इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए आपको किसी भी तरह की प्रापर्टी और घर गिरबी रखने की कोई जरूरत नहीं है. इसके तहत पांच साल तक के लिए पांच लाख का लोन दिया जाएगा. वहीं लोन का मिनिमम 25 हजार तक का लोन लिया जा सकता है जिसकी ब्याज दर 8.5% रहेगी.

बैंक का कहना है की इस लोन का फायदा बिन सैलरी वाले भी उठा सकते है. बता दे की बैंक ने कहा है की ये बहुत ही सही लोन है और ग्राहकों के लिए इसकी ब्याज दर भी काफी कम रखी गई है. 

साथ ही पेंशन पाने वाले लोग भी इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं. बैंक ने स्कीम के जरिए कोविड-19 (Covid-19) में पहले से किए गए चिकित्सा खर्चों को भी शामिल करने का फैसला लिया है. बैंक उन खर्चों का भी Reimbursement देगा. कवच पर्सनल लोन लेने के लिए SBI की ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है.

Tags:    

Similar News