SBI Holi Offers: एसबीआई ने होली के पहले ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, फटाफट जाने

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. सरकारी कर्मचारियों से लेकर प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के इसमें खाता है.;

Update: 2022-03-14 05:20 GMT

नई दिल्लीः भारतीय स्टेट बैंक (SBI) देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. सरकारी कर्मचारियों से लेकर प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के इसमें खाता है. आपको बता दे की 4 दिन बाद होली का त्योहार आने वाला है. ऐसे में  SBI ने अपने ग्राहकों को बड़ी सौगात दे दी है. ये सौगात उन ग्राहकों के लिए है जिन्होंने SBI में 2 करोड़ से अधिक राशि जमा की है. यानि की बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट किया है. आपको बता दे की नई दरें 10 मार्च से शुरू हो चुकी है. 

इस बदलाव के बाद 2 करोड़ रुपये से अधिक की एफडी जिसकी मियाद 211 दिन से लेकर एक साल से कम हो, उसकी ब्याज दर 20 बेसिस पॉइंट बढ़ गई है। ऐसी एफडी पर 10 मार्च, 2022 से 3.30 फीसदी का ब्याज मिलेगा। बता दें कि पहले इसकी दर 3.10 % हुआ करती थी। ऐसी एफडी के लिए वरिष्ठ नागरिकों को इस एफडी पर पहले 3.60 फीसदी ब्याज मिलता था जो बढ़ाकर 3.80 परसेंट हो गई है।

वहीं, एसबीआई इसके अलावा फिक्स्ड डिपॉजिट की दरें भी बढ़ाई हैं। इसके तहत एक साल से 10 साल तक की एफडी की दर में 50 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की गई है। एफडी पर पहले 3.10 परसेंट ब्याज मिलता था उस पर अब 3.60 % मिलेगा। सीनियर सिटीजन की एफडी पर ब्याज को 3.60 परसेंट से बढ़ाकर 4.10 फीसदी कर दिया गया है। नई दरें दोनों तरह की एफडी पर लागू होंगी।

SBI के मुताबिक, 2-3 साल से कम की एफडी अवधि के लिए ब्याज दर 10 आधार अंक बढ़ाकर 5.20 प्रतिशत, तीन साल से पांच साल से कम अवधि के लिए 15 बेसिस पॉइंट बढ़ाकर 5.45 फीसदी हो गया है. 5-10 साल तक की एफडी के लिए, इस साल 15 फरवरी से ब्याज दर 10 आधार अंकों से बढ़ाकर 5.50% कर दिया गया है। वरिष्ठ नागरिकों को सभी अवधियों के लिए सामान्य दर से 0.50% अधिक दर मिलेगी. वरिष्ठ नागरिकों को बदलाव के बाद सात दिनों से 10 साल में मैच्योर होने वाली जमा पर अब 3.5% से 4.10% ब्याज दर मिलेगी।

Tags:    

Similar News