SBI Bank: एसबीआई ग्राहकों को बड़ा तोहफा, खबर पढ़ उछल पड़ेंगे आप!

SBI देश का सबसे बड़ा बैंक है. यदि आप एसबीआई के ग्राहक है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है.

Update: 2022-03-21 11:24 GMT

tax saver fixed deposit, tax saver fd, sbi news, sbi latest news, sbi tax saver scheme, sbi tax saver account, Interest rate, taxation: SBI देश का सबसे बड़ा बैंक है. यदि आप एसबीआई के ग्राहक है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. बता दे की  SBI ने करोड़ो ग्राहकों को शानदार तोहफा दिया है. जानकारी के मुताबिक बैंक ने tax saving fixed deposit पर interest rate बढ़ाया है. अगर आपने भी SBI में FD की है तो आपको शानदार ऑफर मिलने वाले है. 

ये है FD की ब्याज दरे 

गौरतलब है कि एसबीआई ने लंबी अवधि के एफडी पर ब्याज दरों में संशोधन किया है.

- एक साल से लेकर 10 साल की अवधि के एफडी पर 5.10 फीसदी से 5.40 फीसदी तक ब्याज मिलेगा.

- इसके तहत दो साल से ज्यादा और तीन साल से कम अवधि की एफडी पर ब्याज दर 5.10 फीसदी से बढ़ाकर 5.20 फीसदी मिलेगा.

- तीन से पांच साल की अवधि के लिए दर को 5.30 फीसदी से बढ़ाकर 5.45 फीसदी कर दिया गया है.

- इसी तरह एसबीआई ने टैक्स सेविंग एफडी पर भी ब्याज दर को 5.40 फीसदी से बढ़ाकर 5.50 फीसदी कर दिया है.


ऐसे खोलें Tax Saving FD

-इसके लिए सबसे पहले एसबीआई की वेबसाइट पर जाकर नेट बैंकिंग ओपन करें.

- अब एफडी टैब के तहत ई-टीडीआर/ईएसटीडीआर पर क्लिक करें.

- अब इनकम टैक्स सेविंग्स स्कीम में जाकर ई-टीडीआर/ईएसटीडीआर पर क्लिक करें.

- अब आप प्रोसीड बटन पर क्लिक करें.

- अब आप अकाउंट और रकम को सेलेक्ट कर टर्म एंड कंडीशन ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर सब्मिट बटन क्लिक करें.

- अब कन्फर्म ऑप्शन पर क्लिक करें.

- अब आपके सामने एक पे खुलेगा जिस पर आपको सारी जानकारी मिल जाएगी. 

Tags:    

Similar News