Saria Rate New Update: करोड़ो लोगो के लिए जरूरी अपडेट, सरिया, ईंट व सीमेंट के दाम एक क्लिक में जाने

Building Materials Rate: सरिया, ईंट व सीमेंट के दाम के लिए जरूरी अपडेट आया है.;

Update: 2022-08-23 18:13 GMT

Saria Rate New Update

Saria Rate New Update 2022: हर किसी का सपना होता है की उसका खुद का अपना एक घर हो. जिसका वो खुद मालिक हो. लेकिन बालू, ईंट, सरिया, सीमेंट के बढ़ते दाम लोगो के सपने को चकनाचूर कर देते है. अगर आप भी अपना घर बनवाने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए ये बेहद सुखद खबर है. बता दे की हाल ही में महंगी हुई सरिया का रेट कम हो गया है. जो आपको बेहद सुकून दे सकता है. जानकारी के मुताबिक जुलाई  में सरिया की कीमत 98 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी. यही नहीं सीमेंट, बालू, ईंट सभी के भाव आसमान छू रहे थे. 

हाल ही में आ रही खबर के मुताबिक सरिया समेत कई सामानों का भाव 12 से 15 रुपये प्रति किलोग्राम कम कर दिया गया है. माना जा रहा है आने वाले कुछ दिनों में और ज्यादा गिरावट दिख सकती है. ऐसे में घर बनाने वालो के लिए ये खुशखबरी से भरी खबर है. 

लोहे के सरिया व एंगल का रेट

प्रयागराज में सरिया समेत लोहे से बने एंगल, फ्लैट व 8 से 25 एमएम स्क्वायर के दामों में काफी गिरावट आई है। 

बालू, सीमेंट व ईंट के चढ़े भाव

सरिया के दाम पहले से सस्ता हुआ है, वहीं बालू, सीमेंट और ईंट के भाव लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले वर्ष जून से तुलना की जाए तो गत वर्ष जून माह में 360 रुपये प्रति बोरी मिलने वाला सीमेंट इस समय 420 रुपये बोरी के हिसाब से बिक रहा है। वहीं बालू भी 5500 रुपये प्रति ट्रैक्टर का आंकड़ा पार कर 6500 से 7000 रुपये पहुंच चुका है। ईंट की कीमतों में भी तेजी है 6000 रुपये प्रति हजार बिकने वाली ईंट इस समय आठ से 8500 रुपये प्रति हजार की दर से बिक रहा है। ऐसे में नया मकान बनवाने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Tags:    

Similar News