Samaresh Majumdar Death: नहीं रहे मशहूर लेखक समरेश मजूमदार

Samaresh Majumdar Death:प्रख्यात बांग्ला साहित्यकार समरेश मजूमदार (Eminent Bengali litterateur Samaresh Majumdar) का 79 साल की उम्र में निधन हो गया है.;

Update: 2023-05-08 15:35 GMT

Samaresh Majumdar Death: प्रख्यात बांग्ला साहित्यकार समरेश मजूमदार (Eminent Bengali litterateur Samaresh Majumdar) का 79 साल की उम्र में निधन हो गया है. समरेश के निधन (Samaresh Majumdar Death News) से हर जगह शोक की लहर है. समरेश की लोकप्रियता बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल सहित कई प्रांतो में है. समरेश का निधन एक कॉर्पोरेट अस्पताल में हुआ है. उन्हें फेफड़ों और श्वसन नली में संक्रमण के चलते उनका निधन हो गया है.

फेफड़े की समस्या और सांस लेने की समस्या से मजूमदार कई समय से जूझ रहे है. 79 वर्षीय समरेश का निधन ईएम बाईपास रोड पर स्थित अपोलो अस्पताल में शाम करीब 6 बजे हुआ है.

बताया जाता है की उन्हें ब्रेन हैमरेज की शिकायत के बाद 25 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसके बाद उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी. 

Tags:    

Similar News