Sahara India Refund Compulsory Documents List: बड़ा ऐलान! अगर ये दस्तावेज है तभी मिलेगा सहारा से पैसा रिफंड

Sahara India Refund Documents List: अगर आपका पैसा सहारा इंडिया में फंसा हुआ है और आप रिफंड के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो थोड़ा सा आपको विचार करना होगा

Update: 2023-07-28 10:46 GMT

Sahara India Refund Compulsory Documents List: अगर आपका पैसा सहारा इंडिया में फंसा हुआ है और आप रिफंड के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो थोड़ा सा आपको विचार करना होगा। रिफंड प्राप्त करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए। इसके लिए बताया गया है कि जब आप सहारा रिफंड पोर्टल (CRCS-Sahara India Refund Portal) पर आवेदन करने के लिए जा रहे हो उस समय सभी कागजातों का होना आवश्यक है अन्यथा आपके प्रयास विफल हो जायेगा। ज्ञात हो कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सहारा निवेशकों का पैसा वापस करने के लिए पोर्टल लांच किया है। अब सवाल यह उठता है कि अगर निवेशकों का पैसा वापस होता है तो उसके लिए निवेशकों को कौन-कौन से कागजात देने होंगे।

पोर्टल में इन कागजातों के साथ करें आवेदन sahara india refund portal link 2023 | sahara india refund portal official website

केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा जारी किए गए सहारा रिफंड पोर्टल में निवेशक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करेंगे। लेकिन इसके लिए कुछ कागजातों को ही स्कैन करके अपलोड करना होगा। सबसे जरूरी जानकारी यह है कि निवेशक का जमा अकाउंट नंबर, मेंबरशिप नंबर, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर वह भी जो नंबर चालू हो तथा 50 हजार या उससे अधिक का अगर भुगतान होना है तो पैन कार्ड बहुत आवश्यक है।

क्या है प्रक्रिया how to apply for sahara refund portal | kaise vapas milega sahara ka paisa

सहारा से भुगतान प्राप्त करने के लिए सबसे पहले पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन के दौरान कुछ जानकारी मागी जाएगी। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आधार वेरिफिकेशन करें। आधार वेरिफिकेशन ओटीपी के आधार पर होगा। अब अपलोड किए गए सभी डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करें इसके पश्चात फोटो और सिग्नेचर अपलोड कर दें। यह बताया गया है कि रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात मागी गई जरूरी जानकारी कागजात स्कैन कर अपलोड कर दें।

Tags:    

Similar News