Corona Vaccine बनाने की रेस में बादशाह बना Russia, राष्ट्रपति Putin की बेटी को लगा पहला टीका

Russia ने आख़िरकार Corona Virus की Vaccine बना ली है. वह इस रेस में सबसे आगे निकलकर बादशाह बन चुका है. Russia के राष्ट्रपति Vladimir Putin

Update: 2021-02-16 06:28 GMT

Russia ने आख़िरकार Corona Virus की Vaccine बना ली है. वह इस रेस में सबसे आगे निकलकर बादशाह बन चुका है. Russia के राष्ट्रपति Vladimir Putin ने ऐलान किया है की रूस द्वारा कोरोना वायरस महामारी (Corona virus epidemic) की वैक्सीन (Vaccine) बना ली गई है एवं पहला टीका उनकी बेटी को लगाया गया है. 

Russian President Vladimir Putin के अनुसार देश में तैयार COVID-19 Vaccine को रुस्सियन स्वास्थ्य मंत्रालय (Russian Health Ministry) की मंजूरी दे दी गई है.

सचिन पायलट ने  दिल्ली में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की

Vladimir Putin ने कहा, मेरी बेटी को हल्का बुखार था, लेकिन COVID-19 की इस Vaccine का टीका लगाए जाने के बाद वह अब पूरी तरह से ठीक हो गई है. वह खुद को पूरी तरह से स्वस्थ महसूस कर रही है. उसने इस परीक्षण में हिस्सा लिया था. 

रूस के अनुसार 

  • COVID-19 VACCINE की पहली खेप HEALTH WORKORS को दी जाएगी
  • इसके बाद बुजुर्गों का नंबर आएगा
  • सितम्बर तक इस वैक्सीन का उत्पादन बड़े पैमाने में किया जाएगा 
  • वैक्सीन को दुनिया के अन्य देशों को सप्लाई करने की भी योजना है

DUPTY HEALTH MINISTER OLEG GRIDNEV ने पिछले सप्ताह COVID-19 VACCINE के सम्बन्ध में जानकारी दी थी. उनके अनुसार VACCINE को RUSSIAN DEFENCE MINISTRY और GAMALEYA RESEARCH INSTITUTE ने मिलकर तैयार किया है. 

GRIDNEV के अनुसार COVID-19 (CORONA VIRUS) की इस वैक्सीन (VACCINE) को बुधवार 12 अगस्त को रजिस्टर किया जाएगा। वैक्सीन के HUMAN TRIALS को सिर्फ दो माह में पूरा हो जाने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शंका भी जताई थी. 

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को हुआ कोरोना,पढ़िए वायरस से जुडी अन्य खबरे

रूस के स्वास्थ्य मंत्री (RUSSIAN HEALTH MINISTER) पहले ही OCTOBER माह में Vaccination शुरू करने की घोषणा कर चुके हैं. रूस कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है. जबकि अभी तक कोई भी देश इसकी वैक्सीन तैयार नहीं कर पर पाए हैं. 

वायरल न्यूज़ के लिए Ajeeblog.com विजिट करिये 

Best Sellers in Sports, Fitness & Outdoors

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook
TwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News