RPSC RAS Prelims Exam Date 2023: 697000 उम्मीदवारों के लिए बड़ा UPDATE, आरएएस प्री परीक्षा की डेट हुई घोषित
RPSC RAS Prelims Exam Date 2023: राजस्थान सिविल सेवा (Rajasthan Civil Service) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। राजस्थान में आरएएस प्री परीक्षा 2023 एक अक्टूबर को प्रस्तावित है।;
RPSC RAS Prelims Exam Date 2023: राजस्थान सिविल सेवा (Rajasthan Civil Service) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। राजस्थान में आरएएस प्री परीक्षा 2023 एक अक्टूबर को प्रस्तावित है।
बता दें की आरपीएससी ने प्रीलिम्स परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। राजस्थान लोक सेवा आयोग से सचिव ने यह जानकारी दी। राजस्थान में सेवाओं के 424 एवं अधीनस्थ सेवाओं के 481 पदों पर भर्ती की जारी हैं। जिसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस 1 जुलाई को शुरू हुई थी और 31 जुलाई 2023 तक चली थी।
आयोग ने जानकारी दी है कि इन पदों पर भर्ती के लिए 6 लाख 97 हजार ऑनलाइन आप्लिकेशन प्राप्त हुए है। राजस्थान सिविल सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आरपीएससी आरएएस प्री परीक्षा (RPSC RAS Prelims Exam) का आयोजन 1 अक्टूबर 2023 के दिन किया जाएगा।
बता दें की इस राजस्थान राज्य सेवा आयोग द्वारा इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिये राज्य के विभिन्न विभागों में कुल 905 पद पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन होगा। जिसमे कुल 905 पदों में से 424 पद स्टेट सर्विसेस के लिए हैं और 481 पद सबऑर्डिनेट सर्विसेस के लिए हैं।
तीन चरणों में परीक्षा का आयोजन
RPSC RAS Exam 2023 का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा। जिसमे पहला चरण पास करने वाला उम्मीदवार ही दूसरे चरण में जाएगा। ये तीन स्टेज हैं प्री मेन्स और इंटरव्यू. प्री परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा देंगे।
ऐसा होगा एग्जाम पैटर्न
RPSC RAS Preliminary Examination 2023 200 अंकों का होगा। इसमें जनरल नॉलेज (GK) और जनरल साइंस (GS) जैसे सब्जेक्ट्स से प्रश्न पूछे जाएंगे। अभ्यर्थियों को इन 200 को सवालो को तीन घंटे के अंदर हल करने जोंगे। जो उम्मीदवार जो प्री परीक्षा पास (RPSC RAS Preliminary Examination) कर लेंगे वे मेन्स एग्जाम देंगे। तो वहीं मुख्य परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। सभी चरण पास करने वाले उम्मीदवार का चयन अंतिम होगा।