Indian Railways: बैंगलूरू, जोधपुर, अजमेर की ट्रेनों का बदला रूट, लाखो होंगे प्रभावित
Indian Railways: मध्य रेलवे द्वारा पुणे मण्डल पर नांद्रे-सांगली रेलखण्ड रेलखण्ड के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिग कार्य किया जा रहा है।;
रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। मध्य रेलवे द्वारा पुणे मण्डल पर नांद्रे-सांगली रेलखण्ड रेलखण्ड के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिग कार्य किया जा रहा है।
बता दें की इस कार्य के कारण इस खण्ड की रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसवाएं प्रभावित रहेगीः-
रेगुलेट रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 16508, बैंगलूरू - जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 26.06.23 को बैंगलूरू से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा मध्य रेलवे पर 02 घंटे 40 मिनट रेगुलेट रहेगी।
2. गाडी संख्या 16508, बैंगलूरू - जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 28.06.23 को बैंगलूरू से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा मध्य रेलवे पर 01 घंटे 40 मिनट रेगुलेट रहेगी।
3. गाडी संख्या 16210, मैसूरू-बैंगलूरू, जोधपुर और अजमेर की महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों का बदला रूटरेलसेवा जो दिनांक 27.06.23 को मैसूरू से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा मध्य रेलवे पर 01 घंटे 40 मिनट रेगुलेट रहेगी।
4. गाडी संख्या 16534, बैंगलूरू-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 25.06.23 को बैंगलूरू से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा मध्य रेलवे पर 01 घंटे 40 मिनट रेगुलेट रहेगी।
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं
1. गाडी संख्या 16508, बैंगलूरू-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 21.06.23 को बैंगलूरू से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया मिराज-कुर्डुवाडी-दौंड होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 16507, जोधपुर-बैंगलूरू एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 29.06.23 को जोधपुर से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया दौंड-कुर्डुवाडी- मिराज होकर संचालित होगी।
3. गाडी संख्या 16210, मैसूरू-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 29.06.23 को मैसूरू से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया मिराज-कुर्डुवाडी-दौंड होकर संचालित होगी।