RJD नेता जगदानंद सिंह ने श्री राम जन्मभूमि को कहा नफरत की जमीन! लोग बोले इसे जेल भेजो
Jagdanand Singh Ram Janmabhoomi: आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा राम मंदिर का निर्माण नफरत की जमीन पर हो रहा है;
Jagdanand Singh On Ram Mandir: RJD के नेता जगदानंद सिंह ने अपनी नफरती जुबान से एक बार फिर जहर उगला है. इस बार इस नेता ने करोड़ों हिंदुओं के आराध्य श्री राम जी की जन्मभूमि को नफरत की जमीन कहा है. जिसके बाद बीजेपी सहित हिंदू संगठन इस नेता के ऊपर धार्मिक भावनाओं को आहत करने चलते जेल भेजने की मांग कर रहे हैं.
दरअसल RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि राम मंदिर का निर्माण नफरत की जमीन पर हो रहा है. भारत के लोगों के दिलों से राम को छीनकर पत्थरों के आलीशान भवन में नहीं बैठाया जा सकता।
हे राम में विश्वास करते हैं जय श्री राम में नहीं
उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण नफरत की जमीन पर हो रहा है. साथ ही कहा कि हम 'हे राम' में विश्वास करते हैं. 'जय श्रीराम' में नहीं. हमारे हृदय में राम हैं. पत्थर के आलीशान मंदिरों में नहीं. जगदानंद सिंह ने कहा कि श्री राम ना तो अयोध्या में हैं, और ना ही लंका में. बल्कि श्री राम तो आज भी शबरी की कुटिया में मौजूद हैं.
जगदानंद के बयान से बवाल मच गया
जगदानंद ने श्री राम जी की जन्मभूमि को नफरत की जमीन कहा है. उनका मानना है कि जहां भगवान श्री राम का जन्म हुआ था वो नफरत की जमीन है. वो बात अलग है कि अगर सुप्रीम कोर्ट अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्ष के लिए फैसला करता तो इसी जगदानंद को यह जमीन प्रेम का प्रतीक लगने लगती। लोगों का कहना है कि जगदानंद को इसी बात से तकलीफ है कि यहां राम मंदिर बन रहा है.
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि जगदानंद सिंह ने राम जन्मभूमि को "नफ़रत की ज़मीन" बताया है. ये बेहद हैरान कर देने वाला बयान है.