JEE की परीक्षा में धांधली, एक्शन में CBI, 20 ठिकानों पर दी दबिश
JEE की परीक्षा में धाधली की सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है।
इन दिनों देश भर में जेई की परीक्षा हो रही है। परीक्षा में धाधली की शिकायत मिलने पर सीबीआई एक्शन में आ गई है।
20 ठिकानों पर दबिश
खबरो के मुताबिक सीबीआई ने गुरुवार को देश के 20 ठिकानों पर छापेमारी की है। उसकी यह कार्रवाई प्राइवेट एजुकेशनल इंस्टिट्यूट में हुई है। जानकारी के तहत दिल्ली-एनसीआर, पुणे, जमशेदपुर समेत कई शहरों में सीबीआई की टीम पहुंची और इंस्टिटयूट से जुड़े ठिकानों की तलाशी ली है।
दर्ज हुआ केस
खबर है कि सीबीआई ने प्राइवेट एजुकेशन इंस्टिटयूट चलाने वाली कंपनी के खिलाफ एक सिंतबर को केस दर्ज किया था। जिसमें कंपनी के डायरेक्टर, कर्मचारियों सहित अन्य लोगों के खिलाफ भी एफआईआर की गई है।
जिनके खिलाफ सीबीआई जांच कर रही है उनके खिलाफ आरोप है कि देश में चल रहे जेई मेंस परीक्षा 2021 (Jee Mains Exam 2021) में व्यापक अनियमितता की गई है।
इस डेट पर हुई परीक्षा
जेई मेंस परीक्षा 2021 के फेस-4 के पेपर चल रहे हैं। यह परीक्षा 26, 27 और 31 अगस्त को हुई, जबकि बची हुई परीक्षा 1 और 2 सितंबर को हुई, ज्ञात हो कि पहले, दूसरे और तीसरे फेस की परीक्षा फरवरी, मार्च और जुलाई में हुई थी।