सूडान में फंसे 4000 भारतीयों का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू! वायुसेना का C-130J विमान और INS सुमेधा सूडान पहुंचे
सूडान के फंसे भारतीयों का रेस्क्यू: भारत सरकार ने सऊदी अरब से बात करके दो IAF के विमान C-130J सऊदी अरब में बैकअप के लिए भेजे हैं;
सूडान में फंसे इंडियन का रेस्क्यू: सूडान में फंसे भारतीयों के लिए केंद्र सरकार ने अपना रेस्क्यू मिशन शुरू कर दिया है. इंडियन नेवी का INS सुमेधा को सूडान के बंदरगाह पहुंचा दिया है. यहां फंसे भारतीय नागरिकों को इसी में बैठकर इंडिया लाया जाएगा। इसके अलावा सऊदी अरब में दो इंडियन एयर फ़ोर्स के विमान C-130J सऊदी अरब में स्टैंडबाय पर रखे गए हैं. इस रेस्क्यू मिशन को Operation Kaveri नाम दिया गया है
सूडान से भारतीयों का रेस्क्यू मिशन
विदेश मंत्रलाय ने सूडान में फंसे भारतीयों के लिए शुरू किए गए मिशन को लेकर कहा- भारत सूडान में गंभीर होती सुरक्षा स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है और भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए को-ऑर्डिनेशन भी कर रहा है… भारत कई विकल्पों को फॉलो कर रहा है. सूडानी अधिकारियों के अलावा, सूडान में भारतीय दूतावास भी संयुक्त राष्ट्र, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र और अमेरिका के साथ लगातार संपर्क में हैं.
सूडान में कितने भारतीय फंसे हैं
सूडान में करीब 4 हजार से अधिक इंडियंस फंसे हुए हैं. यहां मिलिट्री और पैरामिलिट्री के बीच युद्ध चल रहा है. अबतक एक भारतीय की गोली लगने से मौत हो गई है जो सूडान में ही काम करते थे. विदेश मंत्रालय ने सूडान में रहने वाले इंडियंस के लिए पहले ही घर से बाहर न निकलने की गाइडलाइन जारी कर दी थी