IIT Delhi Admission 2023: आईआईटी दिल्ली में रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ी, 6 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन
IIT Delhi Admission 2023: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली द्वारा रजिस्ट्रेशन की तिथि को आगे बढ़ाते हुए 6 अप्रैल कर दिया गया है। पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी कोर्स में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए एक और मौका प्रदान किया गया है।;
IIT Delhi PG And Phd Admission 2023: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institute of Technology) दिल्ली (Delhi) द्वारा रजिस्ट्रेशन की तिथि को आगे बढ़ाते हुए 6 अप्रैल कर दिया गया है। पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी कोर्स में वर्ष 2023 के लिए एडमिशन रजिस्ट्रेशन तिथि आगे बढ़ जाने से उन छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है जो अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवा सके थे। आईआईटी दिल्ली द्वारा वंचित अभ्यर्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए एक और मौका प्रदान किया गया है।
आईआईटी दिल्ली रजिस्ट्रेशन लिंक
आईआईटी दिल्ली से जो अभ्यर्थी ग्रेजुएशन और पीएचडी कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट iitd.ac.in पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा रजिस्ट्रेशन करने की तिथि को आगे बढ़ाते हुए अभ्यर्थियों को एक और अवसर दिया गया है। अभ्यर्थी अब 6 अप्रैल तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। जबकि इसके पूर्व पीजी और पीएचडी के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 मार्च निर्धारित की गई थी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 मार्च से प्रारंभ हुई थी।
आईआईटी दिल्ली एडमिशन एग्जाम डेट
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली द्वारा एडमिशन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की समय सीमा आगे बढ़ा दी गई है। पीजी और पीएचडी में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। रजिस्ट्रेशन करवाने वाले अभ्यर्थी ही एग्जाम और इंटरव्यू में शामिल हो सकेंगे। आईआईटी दिल्ली द्वारा प्रवेश के लिए एग्जाम और इंटरव्यू का आयोजन 16 मई से 16 जून के बीच आयोजित किए जाएंगे।
आईआईटी दिल्ली रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली में पीजी और पीएचडी में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले आईआईटी दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट iitd.ac.in पर जाना होगा। जहां वेबसाइट पर उपलब्ध पीजी और पीएचडी एडमिशन लिंक पर जाएं। यहां नया पेज ओपन हेागा जहां अभ्यर्थियों को अप्लाई नाउ का लिंक मिलेगा। यहां पर लॉग इन डिटेल्स दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें। अब अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म में मांगी गई समस्त जानकारियां सही-सही भरें। सबमिट पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म जमा कर दें। इस दौरान अभ्यर्थी यदि चाहें तो अपनी आवश्यकता अनुसार इसका प्रिंट आउट भी निकालकर अपने पास रख सकते हैं।